इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में 33 यानी लगभग आधे मुकाबले हो चुके हैं। जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) और पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट) की रेस भी रोचक होती जा रही है। खास यह है कि ऑरेंज कैप की सूची में जो शीर्ष-5 बल्लेबाज हैं, उनमें से 3 किसी न किसी टीम के कप्तान हैं। वहीं, यह भी रोचक है कि आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष-4 पर मौजूद टीम का कोई भी गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में शामिल शीर्ष-5 गेंदबाजों में शामिल नहीं है।
ऑरेंज कैप की रेस में इस समय सबसे आगे जोस बटलर हैं। राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बटलर ने अब तक 6 मैच में 75.00 के औसत से 375 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल, तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और पांचवें नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं।
केएल राहुल ने अब तक 7 मैच में 44.17 के औसत से 265 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। फाफ डुप्लेसिस ने अब तक 7 मैच में 35.71 के औसत से 250 रन बनाए हैं। इसमें उनके दो अर्धशतक भी शामिल हैं। चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे हैं।
शिवम ने अब तक 7 मैच में 39.83 के औसत से 239 रन बनाए हैं। इसमें उनके दो अर्धशतक भी शामिल हैं। श्रेयस अय्यर ने अब तक 7 मैच में 39.33 के औसत से 236 रन बनाए हैं। इसमें उनके दो अर्धशतक भी शामिल हैं। ऑरेंज कैप की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
पर्पल कैप की रेस की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल 6 मैच में 17 विकेट चटकार सबसे आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव हैं। दिल्ली कैपिटल्स कुलदीप ने अब तक 6 मैच में 13 विकेट झटके हैं। तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो हैं।
ब्रावो ने अब तक 7 मैच में 12 विकेट लिए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन अब तक 6 मैच में 12 विकेट ले चुके हैं। वह चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान हैं। आवेश खान ने अब तक 7 मैच में 11 विकेट झटके हैं। पर्पल कैप की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स शीर्ष दो में शामिल नहीं हैं। अंक तालिका में पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस और दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। दोनों ही टीमों के गेंदबाज टॉप-5 विकेटटेकर्स में शामिल नहीं हैं। पूरी पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।