इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। टीम ने ओपनर पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के अर्धशतक की मदद से पांच विकेट पर 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि, सरफराज खान को बल्लेबाजी न करने भेजने के टीम मैनेजमेंट के फैसले से हर कोई हैरान है।
पांच विकेट गिरने के बाद भी वह बल्लेबाजी करने नहीं आए। उनस पहले बल्लेबाजी के लिए ललित यादव, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को भेजा गया। इससे हैरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने फ्रेंचाइजी पर तंज कसा है। चोपड़ा ने ट्वीट करके कहा, “सरफराज नहीं खेल रहे हैं?? मुझे लगा कि पिछले मैच में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की … और इनाम के तौर पर उन्हें इस मैच में डिमोट कर दिया गया।”
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ उन्होंने 28 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की पारी खेली थी और कप्तान ऋषभ पंत के साथ 75 रनों की साझेदारी की थी। टीम ने 149/3 का स्कोर खड़ा किया था। लखनऊ ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था।
एक अच्छी पारी खेलने के बावजूद, कैपिटल्स ने सरफराज को कोलकाता के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी क्रम में डिमोट किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स ने 215/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत, ललित यादव, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए। पटेल और ठाकुर को प्रमोट करने का फैसला सही साबित हुआ। दोनों ने 25 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 51 रन जोड़े। अक्षर ने एक छक्का और दो चौकों की मदद से 14 गेंदों पर 22 रन बनाए। वहीं शार्दुल ने तीन छक्का और एक चौके की मदद से 11 गेंदों पर 29 रन बनाए।