आईपीएल 2022 (IPL 2022) शुरू होने में अब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सभी टीमें अपनी कमर कसने लगी हैं। इसी कड़ी में रविवार को जर्सी लॉन्च के मौके पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी हुंकार भरी और अपनी गेंदबाजी व टीम की कप्तानी को लेकर कई बातें कहीं। उन्होंने कहा कि, आगामी सीजन में उनकी गेंदबाजी ‘सरप्राइज’ होगी।

फिट होकर वापसी कर रहे नई टीम गुजरात लायंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने रविवार को इस कार्यक्रम में दावा किया कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनकी गेंदबाजी ‘सरप्राइज’ होगी। पीठ की सर्जरी के बाद गेंदबाजी करने में लगातार जूझ रहे स्टार आलराउंडर ने अपना पिछला मुकाबला आठ नवंबर को दुबई में टी20 विश्व कप के दौरान नामीबिया के खिलाफ खेला था। यानी करीब साढ़े पांच महीनों के ब्रेक के बाद वह क्रिकेट में वापसी करेंगे।

यह पूछने पर कि क्या वह दोबारा गेंदबाजी करेंगे, हार्दिक ने कहा कि यह सरप्राइज होगा। यहां टीम के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम की जर्सी के लांच के दौरान पंड्या ने कहा, ‘‘सर, यह सरप्राइज होगा, इसलिए इसे सरप्राइज ही रहने दीजिए।’’ पंड्या को गुजरात टाइटंस ने नीलामी से पूर्व ड्राफ्ट में 15 करोड़ रुपए में खरीदा और उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया।

पंड्या ने टीम की कप्तानी को लेकर कहा कि कप्तानी हर एक खिलाड़ी और मैनेजमेंट के हर एक सदस्य से जुड़ी होती है। उन्होंने कहा, ‘‘सफलता उनकी (सभी सदस्यों की) होगी, विफलता मेरी। हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करने की होगी कि खिलाड़ियों को जो भी जिम्मेदारी मिले उसमें वह सहज रहें।’’

हार्दिक पंड्या को पहली बार कप्तानी करते हुए देखा जाएगा। इससे पहले उन्होंने कभी भी कप्तानी नहीं की है। वह गुजरात टाइटंस की कप्तानी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने पहले कहा था कि, वह विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा तीनों की कप्तानी का मिश्रण करके टीम की कमान संभालेंगे।

पंड्या ने 2016 में भारत के लिए वनडे व टी20 डेब्यू किया था। इसके बाद 2017 में उन्हें टेस्ट टीम में भी डेब्यू का मौका मिला था। उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट में 532 रन बनाए हैं और 17 विकेट लिए हैं। 63 वनडे में हार्दिक के नाम 1286 रन और 57 विकेट दर्ज हैं। टी20 में पंड्या ने भारत के लिए 54 मुकाबलों में 553 रन बनाए हैं और 42 विकेट लिए हैं। आईपीएल में स्टार ऑलराउंडर ने 92 मुकाबले खेलते हुए 1476 रन बनाए हैं और 42 विकेट भी लिए हैं।