आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टेंशन लगातार बढ़ती जा रही थीं लेकिन उसी बीच रविवार को एक राहत भरी खबर सामने आई है। एमएस धोनी की येलो आर्मी के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू अपनी चोट से उभर कर पूरी तरह फिट हो गए हैं। वहीं मोईन अली का वीजा अब तक नहीं लग पाया है ऐसे में वह केकेआर के खिलाफ पहले मैच से बाहर रह सकते हैं।

फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने रविवार को अपडेट देते हुए बताया कि ऋतुराज गायकवाड़ अपने हाथ की चोट से पूरी तरह उबरकर फिट हो गए हैं। ऐसे में वह केकेआर के खिलाफ 26 मार्च का पहला मुकाबला खेलने के लिए भी तैयार हैं। इसके अलावा अंबाती रायडू भी चोटिल हो गए थे लेकिन अब वह भी पूरी तरह फिट हैं। साथ ही मोईन अली को जल्दी वीजा मिलने की उम्मीद उन्होंने फिर से जताई है।

इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए, सीएसके टीम के सीईओ ने इस बात की पुष्टि की है कि ऋतुराज गायकवाड़ पूरी तरफ फिट हैं, और उन्होंने टीम के साथ जुड़कर अभ्यास शुरू भी कर दिया है। वह पहले मैच के लिए प्लेइंग 11 में शामिल होने के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ ही अंबाती रायडू के भी चोट लगी थी लेकिन अब वह भी पूरी तरह फिट हैं।

दीपक चाहर पर सस्पेंस बरकरार

सीईओ ने दीपक चाहर की फिटनेस को लेकर भी बात की। उन्होंने हालांकि कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी बस इतना कहा कि, हम अभी दीपक चाहर के बारे में नहीं जानते, वह एनसीए में ही हैं और अपनी रिकवरी कर रहे हैं। एनसीए जब उन्हें पूरी तरह फिट होने को लेकर जानकारी देगी, तब ही वह टीम के साथ जुड़ सकेंगे। लेकिन अभी हम ये नहीं कह सकते हैं कि ऐसा कब होगा। अभी एनसीए की तरफ से हमें कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

वहीं सीईओ ने मोईन अली का वीजा 21 मार्च तक लगने की बात कही है। यानी अगर वह तुरंत भी आते हैं तो तकरीबन 23 मार्च तक वह टीम के साथ जुड़ पाएंगे। इसके बाद उन्हें एक हफ्ते क्वारंटीन भी रहना पड़ेगा। ऐसे में उनका पहला मैच खेलना संदिग्ध हैं और टीम उनकी जगह कीवी स्टार मिशेल सेंटनर को मौका दे सकती है।

ये हो सकती है सीएसकी की संभावित प्लेइंग 11:-

डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाति रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, मिशेल सेंटनर और तुषार देशपांडे/राजवर्धन हंगारगेकर।