भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने रविवार यानी 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 फाइनल से पहले टूर्नामेंट के समापन समारोह की मेजबानी की। आईपीएल 2022 के समापन समारोह को शुरू करने के लिए टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा, केमछो, अहमदाबाद? इसके बाद फैंस को उनकी फिर धमाकेदार आवाज तब सुनने को मिली, जब वह खिताबी मुकाबले के टॉस के लिए मैदान पर आए। उनकी आवाज सुनकर फैंस गदगद हो गए। उनकी कॉमेंट्री सुनने के बाद लोगों ने ट्विटर पर लिखा कि इंग्लिश कॉमेंट्री बॉक्स में GOAT (ग्रेट ऑफ ऑल टाइम) की वापसी हो गई है। उनकी कॉमेंट्री करने का वीडियो आईपीएल ने जारी किया है।
भारतीय क्रिकेट के सुनहरे पलों में शामिल टी20 विश्वकप 2007 और विश्वकप 2011 के विजयी क्षणों के दौरान रवि शास्त्री अपनी आवाज देते हुए दिखे थे। कॉमेंट्री करने के उनके दमदार अंदाज ने उन लम्हों को और भी ज्यादा ऐतिहासिक बना दिया था। भारतीय क्रिकेट फैंस ने 2007 टी20 विश्व कप में युवराज सिंह के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगाए 6 गेंद में 6 छक्के के मौके पर भी उनका धमाकेदार आवाज सुनी थी। तब वह इंग्लिश कमेंटेटर डेविड लॉयड के साथ कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे।
रवि शास्त्री ने अपने क्रिकेट करियर के बाद बतौर क्रिकेट कमेंटेटर काफी नाम कमाया है। टीम इंडिया के हेड कोच के पद से हटने के बाद रवि शास्त्री ने बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट कमेंटेटर वापसी की थी। रवि शास्त्री के साथ सुरेश रैना ने भी बतौर कमेंटेटर अपने करियर की शुरुआत की। अब आईपीएल 2022 के फाइनल में लंबे अर्से बाद वह कॉमेंट्री कर रहे हैं। इसे लेकर फैंस सोशल मीडिया पर अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं।
@iamsufiyaan7 ने ट्वीट पर लिखा, ‘महान रवि शास्त्री को सुनने से बढ़कर कोई अद्भुत अनुभूति नहीं होती। टॉस पर रोमांच ला दिया।’ @blitzkreigm ने लिखा, ‘मैं इससे अधिक प्रसन्न नहीं हो सकता। उस दिन की कभी कल्पना भी नहीं की थी जब रवि शास्त्री की धमाकेदार कॉमेंट्री से सुखद राहत मिलेगी!’
@Plant_Warrior ने लिखा, ‘रवि शास्त्री एक कमेंटेटर के रूप में बहुत अच्छे हैं, शायद GOAT.’ @CricketGeek007 ने लिखा, ‘मैच से ज्यादा इंग्लिश में रवि शास्त्री कॉमेंट्री का इंतजार है।’ @foooking_king ने लिखा, ‘रवि शास्त्री आज रात अंग्रेजी कॉमेंट्री करेंगे। अंग्रेजी कॉमेंट्री बॉक्स में GOAT वापस आ गए हैं!’ @ivishnukn ने लिखा, ‘अहमदाबाद में शानदार माहौल। हमेशा की तरह रवि शास्त्री- शानदार। शानदार फाइनल का इंतजार है।’ @Liateoffl ने लिखा, ‘हाथ में माइक लिए बॉस रवि शास्त्री प्योर क्लास। वह कितनी ऊर्जा लाते हैं। शानदार! बिल्कुल शानदार।’
