दिल्ली कैपिटल्स कोरोना के प्रकोप की चपेट में आ गई है। पता चला है कि इस बार उसका कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि, खिलाड़ी का नाम अब तक पता नहीं चला है। इस कारण दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आज यानी 18 अप्रैल को पुणे की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है। यही नहीं, दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम को क्वारंटीन कर दिया गया है।
अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के 18 और 19 अप्रैल को डोर-टू-डोर कोविड-19 टेस्ट किए जाएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ से होना है। दिल्ली कैपिटल्स वर्तमान में आईपीएल 2022 अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।
अब उस मैच पर संशय के बादल हैं। अब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मैच इस बात पर निर्भर है कि चीजें कैसे सामने आती हैं। बुधवार को मैच होना है या नहीं होना है अब इसका फैसला बीसीसीआई करेगा।
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट को पहले ही कोरोना हो चुका है। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया था। वह अब भी क्वारंटीन हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार किसी खिलाड़ी की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट की पुष्टि के लिए उसका आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नियमों के मुताबिक, कोविड-19 (COVID-19) संकट के बीच प्लेइंग इलेवन को मैदान में उतारने में विफल रहने वाली टीमों के मुकाबले को स्थगित कर दिया जाएगा। यदि यह संभव नहीं है, तो इस मामले को आईपीएल की तकनीकी समिति को भेजा जाएगा और अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
बीसीसीआई ने स्टेडियमों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को प्रवेश की मंजूरी दी थी, क्योंकि देश भर में कोविड-19 मामले कम हो गए थे। हालांकि, देश भर में कोरोना की चौथी लहर की बढ़ती आशंकाओं के बीच यह वायरस फिर से अपने पैर पसारता दिख रहा है।