इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 11वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमों का यह तीसरा मैच है। पंजाब किंग्स ने अब तक एक मैच जीता और एक हारा है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अब तक जीत का स्वाद नहीं चखा है। पंजाब ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन दूसरे मैच में उसे हार झेलनी पड़ी। ऐसे में उसकी कोशिश फिर से अपनी खोई लय पाने की होगी, जबकि रविंद्र जडेजा की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की नजर 2022 की पहली जीत पर होगी।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 के अब तक 2 मैच खेले गए हैं। दोनों ही मुकाबलों में 175 से ऊपर रन बने हैं और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें ही जीती हैं। यह मैच भी रात का है। रात के मैच में ओस की भूमिका अहम हो जाती है। ओस के कारण गेंदबाजों के लिए ग्रिप बनाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में यहां भी संभावना है कि टॉस जीतने वाला कप्तान गेंदबाजी ही चुने।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली पंजाब किग्स के लिए अच्छी खबर यह है कि इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो टीम से जुड़ गए हैं। संभव है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वह भी पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हों। मयंक अग्रवाल भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन को भी आखिरी एकादश में शामिल कर सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज इस सीजन अब तक प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। डेथ ओवर्स में टीम को विशेषज्ञ गेंदबाजों की कमी खली है। रविंद्र जडेजा भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकते हैं। मुकेश चौधरी की जगह तुषार देशपांडे की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। वहीं, इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू कर सकते हैं। क्रिस जॉर्डन टॉन्सिल में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती थे। अब वह वापसी को तैयार हैं।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, एम शाहरुख खान/ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे/मुकेश चौधरी।