इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम को बड़ा झटका लगा है। हिप इंजरी के कारण पैट कमिंस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार वह इससे उबरने के लिए सिडनी लौट गए हैं और वह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे के लिए समय पर फिट हो जाएंगे। कोलकाता की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से शनिवार को मैच खेलना है।
कमिंस ने इस आईपीएल सीजन में कोलकाता के लिए पांच मैच खेले इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी की। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया था। वह इस मैच में 15 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद रहे।
कमिंस कोलकाता के पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। इस सीजन में उन्होंने कुल सात विकेट भी लिए। बता दें कि कोलकाता की टीम के ग्रुप चरण से आगे बढ़ने की संभावना नहीं दिख रही है। टीम 12 में से 7 मैच हारकर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है।
यही कारण है कि कमिंस वापस स्वदेश लौट गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के यह साल काफी व्यस्तता से भरा रहने वाला हैं। अक्टूबर में टी 20 विश्व कप देश में होना है और पिछले साल आरोन फिंच की अगुवाई में टीम ने खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में इस साल कंगारुओं को खिताब डीफेंड करना है।
29 वर्षीय खिलाड़ी को पहले ही श्रीलंका दौरे के टी-20 सीरीद से आराम दे दिया गया। कमिंस पाकिस्तान के बेहद सफल दौरे के बाद आईपीएल खेलने के लिए आए। उनके 56 रन देकर 5 विकेट और लाहौर में 23 रन देकर 3 विकेट ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले कप्तान के रूप में अपनी पहली श्रृंखला में उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 21 विकेट लेकर टीम को एशेज में शानदार जीत दिलाई।