कुछ दिन पहले खबर आई थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में दो नई टीमों को शामिल कर सकता है। यानी IPL 2022 में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी। फ्रैंचाइजीस के साथ 50 खिलाड़ी और जुड़ेंगे। ये दो नई टीमें कौन सी होंगी इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। एक टीम को लेकर तो लगभग पक्का है कि वह अहमदाबाद की होगी। दूसरी टीम को लेकर कयासों का दौर जारी है।

कुछ लोगों को कहना है है कि 10वीं टीम पुणे की होगी। इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2022 की 10वीं टीम को लेकर भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि 10वीं टीम पुणे की नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश से होगी। जिसका होमग्राउंड लखनऊ स्थित भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) होगा। आमतौर पर इस मैदान को इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) पुकारा जाता है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘दो नई टीमें आएंगी। चार खिलाड़ियों को आप रिटेन कर पाएंगे। इसमें से तीन से ज्यादा भारतीय नहीं होंगे। दो से ज्यादा विदेशी नहीं हो सकते।’

उन्होंने कहा, ‘आईपीएल की खबर आ चुकी है। आईपीएल 2022 में दो नई टीमें होंगी, इस लेकर हम बहुत समय से बात कर रहे हैं। मुख्य बात कौन सी टीमें होंगी। एक तो निश्चित रूप से अहमदाबाद में टीम बनने वाली है। वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी।’

उन्होंने कहा, ‘दूसरी टीम को लेकर मेरा कहना है कि वह लखनऊ की होगी। मैंने सुना है कि हो सकता है कि वह टीम पुणे को मिल जाए, लेकिन मेरा मानना है कि लखनऊ की ही टीम होगी।’

आकाश चोपड़ा ने यह भी बताया कि आईपीएल 2022 90 मैच का टूर्नामेंट होगा। आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘बड़ी खबर यह है कि चार खिलाड़ियों को आप रिटेन कर सकते हैं। इसका मतलब है कि जो पहला खिलाड़ी रिटेन किया जाएगा वह 15 करोड़ रुपए का होगा।’

आकाश ने कहा, ‘इसी तरह दूसरा 11 और तीसरा 7 करोड़ रुपए का होगा। चौथे खिलाड़ी के कितने पैसे कटेंगे इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। यदि पिछले सीजंस को मानक मानें तो फ्रैंचाइजीस के पर्स में से उतने रुपए कट जाएंगे।’

बता दें कि आईपीएल 2022 से पहले पहले मेगा ऑक्शन भी होना है। आकाश चोपड़ा ने कहा, इस ऑक्शन में फ्रैंचाइजीस के खर्च करने की सीमा भी बढ़ा दी गई है। इस ऑक्शन में फ्रैंचाइजीस के पर्स में 5 करोड़ रुपए ज्यादा होंगे।

इसका मतलब है कि अब वे 85 की जगह खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 90 करोड़ रुपए खर्च कर पाएंगी। इस पर्स में से टीमों को कम से कम 75% धनराशि खर्च करनी होगी। यदि इससे कम खर्च करते हैं तो भी आपकी किटी में से पैसे काट लिए जाएंगे।