इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बार फिर मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने का मुद्दा उठाया है। दरअसल बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और शाम को उनकी टीम का दिल्ली कैपिटल्स से मैच होना था। जिसे सुचारू रूप से जारी रखा गया और नटराजन व उनके करीबी कॉन्टैक्ट्स को आइसोलेटर कर दिया गया।

इसी बात को लेकर पूर्व अंग्रेज क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि,’अब देखना होगा कि क्या आईपीएल कैंसिल होता है आखिरी टेस्ट मैच की तरह। मैं दावा कर सकता हूं ऐसा नहीं होगा।’

आपको बता दें आज मैच से कुछ घंटों पहले टी नटराजन के कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद हर तरफ अटकलें थीं क्या पहले चरण की तरह एक बार फिर आईपीएल रुक जाएगा। लेकिन बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया था कि मैच अपने तय कार्यक्रम अनुसार होगा।

नटराजन के अलावा उनके करीबी कॉन्टैक्ट ऑलराउंडर विजय शंकर, फीजियो श्याम सुंदर, टीम मैनेजर विजय कुमार, डॉक्टर अंजाना वान्नन, लॉजिस्टिक मैनेजर तुषार खेडकर और नेट गेंदबाज पेरियास्वामी गनेसन को आइसोलेट किया गया है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2021 का पहला चरण कोरोना की दूसरी लहर के चलते बीच में ही रोक दिया गया था। वहीं उसके बाद हाल ही में हेड कोच रवि शास्त्री और फिर असिस्टेंट फीजियो योगेश परमार के संक्रमित मिलने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मैच को खेलने में आपत्ति जताई थी। परिणामस्वरूप बीसीसीआई और ईसीबी ने गहन चर्चा के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया था।

मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद भी माइकल वॉन ने भारतीय क्रिकेट टीम पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि आईपीएल के कारण ये मैच रद्द किया गया है। उनके अलावा इंग्लैंड के कई अन्य पूर्व क्रिकेटर्स ने भी आईपीएल को इसका जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मैच को रद्द करने के पीछे टीम की चिंता बताई थी और आईपीएल का किसी भी तरह का हस्तक्षेप खारिज किया था।