Vivo IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत आज यानी 19 सितंबर से यूएई में हो गई है। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया है।
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का शानदार आगाज हुआ है। मैच की शुरुआत से जहां चेन्नई सुपर किंग्स पिछड़ती नजर आ रही थी। उसी टीम ने मुंबई इंडियंस को आखिरी में 20 रनों से मात दे दी। पहले तीन ओवर में तीन विकेट और एक खिलाड़ी के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (88) ने सीएसकी की पारी को संभाला और मुंबई को 157 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में मुंबई 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी।
शुरू में चार विकेट गंवाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े। इसके बाद ड्वेन ब्रावो ने 8 गेंदों पर महत्वपूर्ण 23 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 पार पहुंचाया। ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 88 रनों की पारी खेली।
विराट कोहली छोड़ेंगे RCB की कप्तानी, IPL फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल Video में कहा- ‘सफर खत्म नहीं हुआ है’
मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने ने दो-दो विकेट झटके थे। वहीं मुंबई इंडियंस आज अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरी थी। कीरोन पोलार्ड ने आज मुंबई इंडियंस की कप्तानी की।
Indian Premier League, 2021
Chennai Super Kings
156/6 (20.0)
Mumbai Indians
136/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 30 )
Chennai Super Kings beat Mumbai Indians by 20 runs
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का शानदार आगाज हुआ है। मैच की शुरुआत से जहां चेन्नई सुपर किंग्स पिछड़ती नजर आ रही थी। उसी टीम ने मुंबई इंडियंस को आखिरी में 20 रनों से मात दे दी। पहले तीन ओवर में तीन विकेट और एक खिलाड़ी के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (88) ने सीएसकी की पारी को संभाला और मुंबई को 157 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में मुंबई 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी।
157 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस की दिक्कतें बढ़ती हुई दिख रही हैं। कीरोन पोलार्ड की अगुआई में आज खेल रही इस टीम ने 54 रनों पर चार विकेट गंवा दिया है। ड्वेन ब्रावो ने ईशान किशन को 11 रनों पर कैच आउट करवाकर वापस पवेलियन भेजा।
मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सूर्यकुमार यादव के रूप में पांच बार की चैंपियन टीम को बड़ा झटका लगा है। दीपक चाहर ने दो और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट अपने नाम किया। मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 157 रनों की जरूरत है।
157 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस को दीपक चाहर ने दूसरा झटका दे दिया है। अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे अनमोलप्रीत सिंह 16 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। इससे पहले चाहर ने क्विंटन डी कॉक को 17 रनों पर वापस पवेलियन भेजा था।
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को क्विंटन डी कॉक तेज तर्रार शुरुआत देने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन तीसरे ओवर में दीपक चाहर ने उन्हें 17 रनों पर आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया।
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए क्विंटन डी कॉक और डेब्यूटेंट अनमोलप्रीत सिंह मैदान पर उतरे हैं। अनमोलप्रीत का ये पहला आईपीएल मुकाबला है। आज मैच से पहले उनको सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस की कैप दी।
24 रनों पर पहले पॉवर प्ले में चार विकेट गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को ऋतुराज गायकवाड़ ने संभाला और टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 156 रनों तक पहुंचाया। उन्होंने 58 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेली। मुंबई इंडियंस को अब जीत के लिए 157 रनों की जरूरत है।
जसप्रीत बुमराह ने रवींद्र जडेजा को 26 रनों पर आउट करके चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवा विकेट झटका है। 24 रनों पर चार विकेट गंवाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा ने पांचवे विकेट के लिए 81 रन जोड़े और टीम का स्कोर 100 पार पहुंचाया।
24 रनों पर चेन्नई सुपर किंग्स के चार विकेट गिरने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभाल लिया है। रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर उन्होंने अब तक 70 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर ली है।
24 रनों पर चार विकेट गंवाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा ने चेन्नई की पारी को संभाल लिया है। गायकवाड़ धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं वहीं जडेजा उनका साथ निभा रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुंबई इंडियंस ने पॉवर प्ले में सीएसके के चार खिलाड़ियों को वापस पवेलियन लौटा दिया है। इसमें सबसे बड़ा विकेट है एमएस धोनी का। धोनी भी 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं। साथ ही अंबाती रायडू भी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहले तीन ओवर में सीएसके ने तीन विकेट खो दिए हैं। डु प्लेसिस और मोईन अली बिना खाता खोले आउट हुए। वहीं सुरेश रैना 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे। ट्रेंट बोल्ट ने 2 और एडम मिल्ने ने एक विकेट लिया। इसके अलावा अंबाती रायडू चोटिल होकर वापस पवेलियन लौटे हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स की मुसीबतें पहले मुकाबले में बढ़ गई हैं। शुरुआती दो ओवरों में दो विकेट खोने के बाद अंबाती रायडू चोटिल होकर वापस पवेलियन लौट गए हैं। उनकी जगह सुरेश रैना क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी की शुरुआत बेहद खराब हुई है। पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने फाफ डु प्लेसिस को और दूसरे ओवर में एडम मिल्ने ने मोईन अली को वापस पवेलियन भेजा। दोनों खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हो गए।
मैच के पहले ओवर में ही ट्रेंट बोल्ट ने फाफ डु प्लेसिस को आउट कर बिना खाता खोले वापस पवेलियन भेज दिया। अब तीसरे नंबर पर मोईन अली क्रीज पर आए हैं।
फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, एडम मिलने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। वहीं मुंबई इंडियंस आज अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरी है। कीरोन पोलार्ड आज मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे।
2020 में आईपीएल यूएई में खेला गया था। पिछले साल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर 26 मुकाबले खेले गए थे। जिसमें से 16 बार पहले खेलने वाली टीम को जीत मिली थी। ऐसे में टॉस आज अहम भूमिका निभाने वाला है।
सुरेश रैना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अभी तक सर्वाधिक 820 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो ड्वेन ब्रावो दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में सर्वाधिक 28 विकेट ले चुके हैं।
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो रोहित शर्मा का पलड़ा कैप्टन कूल पर भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से 19 बार मुंबई इंडियंस को जीत मिली है तो सिर्फ 12 बार ही चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत मिल पाई है। इसके अलावा इस सीजन के पहले चरण में खेले गए पहले मुकाबले में भी पांच बार की चैंपियन मुंबई ने धोनी की सीएसके को 4 विकेट से मात दी थी।
आईपीएल 2021 के पहले चरण में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 7 में से 5 मैच जीते हैं। वह 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। मुंबई इंडियंस ने भी 7 मैच खेले हैं, लेकिन वह 4 में ही जीत हासिल कर पाई है। वह 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।
अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में मैच देखने के लिए जाने वाले लोगों को भी अपने साथ वैक्सीनेशन प्रूफ के साथ 48 घंटे में के भीतर हुए RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट रखना जरूरी है। वहां पर 12 से 15 साल के उम्र के बच्चों को वैक्सीनेशनल प्रूफ की जरूरत नहीं है। हालांकि, उनके लिए 48 घंटे के भीतर हुए RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट जरूरी है। इसी के साथ सोशल डिस्टेंस के नियमों का भी पालन करना अनिवार्य है। प्रवेश करने से पहले सभी के बॉडी टेम्परेचर को चेक किया जाएगा। स्टेडियम से बाहर जाने के बाद दोबारा एंट्री नहीं मिलेगी।
शारजाह में चीजें थोड़ी अलग हैं। इस स्टेडियम में 16 साल से कम उम्र के लोगो को एंट्री नहीं मिलेगी। साथ ही उन्हें 48 घंटे में हुए आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी लानी होगी। खेल देखने के लोगों के लिए अल होसन ऐप पर ग्रीन स्टेटस जरुरी है। इन सब चीज़ो के साथ फैंस को अपने वैक्सीनेशन प्रूफ को भी लाना अनिवार्य है।
दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जाने वाले प्रशंसकों को स्टेडियम में वैक्सीन के दोनों डोज लिए जाने वाली सर्टिफिकेट के साथ ही एंट्री मिलेगी। प्रशंसकों को सोशल डिस्टेंसिंग के भी सभी नियमों का पालन करना होगा। हर समय मास्क पहनना होगा। केवल 12 वर्ष से कम उम्र के लोगों को टीकाकरण प्रमाण ले जाने से छूट दी गई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यूएई में हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में कुछ शर्तों के साथ प्रशंसकों के लिए स्टेडियम के दरवाजे खोल दिए हैं। फैंस को स्टेडियम में मास्क पहनना जरूरी होगा। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। शारजाह और अबुधाबी में 48 घंटे पहले की RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट होने पर ही एंट्री मिलेगी। दुबई में RT-PCR की जरूरत नहीं है। वैक्सीन के दो डोज लेने वालों को एंट्री मिल जाएगी।
पिछले साल के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चेन्नई ने लय हासिल कर ली है। उसके सात मैच में पांच जीत से 10 अंक हैं। उसके युवा खिलाड़ियों ऋतुराज गायकवाड़ और सैम करन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उसके स्पिनर्स इमरान ताहिर, मोईन अली और रविंद्र जडेजा ने भी प्रभाव छोड़ा है। मोईन अली और रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कई दिग्गज खिलाड़ियों से सजी यह टीम अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के भी लय में लौटने की उम्मीद कर रही होगी।
यूएई में आईपीएल के 31 मैच खेले जाएंगे और इसका मतलब होगा कि टूर्नामेंट के दौरान पिच अच्छी रहेगी। भारत की तुलना में परिस्थितियां भिन्न होंगी और पिचें कुछ धीमी होंगी ऐसे में सभी टीमें नए सिरे से ही शुरुआत करेंगी। चेन्नई और मुंबई की चिर प्रतिद्वंद्विता के साथ रविवार को आईपीएल बहाल होगा। मुंबई ने अब तक सात मैचों में चार में जीत दर्ज की है और किसी भी तरह की ढीली शुरुआत उसे भारी पड़ सकती है।
बीसीसीआई को आईपीएल के दूसरे चरण के आयोजन के लिए कार्यक्रम तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में कोविड-19 के मामले पाये जाने से बीसीसीआई की भी सांसे फूलने लगी थी, लेकिन यह बड़ा मुद्दा नहीं बना तथा भारत और इंग्लैंड के जिन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलना है वे सुरक्षित यहां पहुंच गए। पिछले वर्ष पूरा आईपीएल यूएई में खेला गया था और तब किसी तरह की परेशानी नहीं हुई थी। बीसीसीआई को इस बार भी यहां टूर्नामेंट के सफल आयोजन की उम्मीद है।
