IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार (11 अप्रैल) को यह मैच हो रहा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो हैदराबाद ने चार विदेशी खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मोहम्मद नबी और राशिद खान को शामिल किया है। केन विलियमसन और जेसन होल्डर को मौका नहीं मिला।

SRH vs KKR Live Score, IPL 2021 Live Cricket Score: जानिए मैच के ताजा अपडेट्स

दूसरी ओर, कोलकाता की बात करें तो उसने कप्तान इयॉन मॉर्गन के अलावा आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन और पैट कमिंस को टीम में रखा है। टिम साइफर्ट और लॉकी फर्गुसन को मौका नहीं मिला।

VIVO IPL 2021 SRH vs KKR Live Score Streaming: देखिए लाइव स्ट्रीमिंग

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा।

कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

Live Blog

Highlights

    18:30 (IST)11 Apr 2021
    जॉनी-डेविड की हिट जोड़ी

    हैदराबाद के पास कप्तान वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के रूप में विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी है जो शुरुआती छह ओवरों में तेज गति से रन बनाने में माहिर हैं। मिडिल ऑर्डर में अनुभवी केन विलियमसन, मनीष पांडे और युवा प्रियम गर्ग हैं जो तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। जहां तक कोलकाता की बात है तो उसके पास भी शुभमान गिल के रूप में कुशल ओपनर हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि गिल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी राहुल त्रिपाठी को सौंपी जाती है या फिर सुनील नरेन आते हैं। हालांकि नरेन के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मुश्किल लग रही है। मिडिल ऑर्डर में खुद कप्तान मॉर्गन, कार्तिक, नितीश राणा मोर्चा संभालेंगे।

    17:45 (IST)11 Apr 2021
    शाकिब से मिलेगी मजबूती

    कोलकाता को पिछले सीजन ऑलराउंडर्स की कमी सबसे ज्यादा खली। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर आंद्रे रसेल का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। गेंद से भी वह कुछ खास नहीं कर सके। बल्कि रसेल पर अत्यधिक भरोसे से टीम को नुकसान ही उठाना पड़ा। लेकिन, टीम ने इस सीजन फिर से शाकिब अल हसन को अपने साथ जोड़ा है जिससे जरूर टीम को कुछ मजबूती मिली। हैदराबाद की टीम में यह जिम्मेदारी विजय शंकर उठा सकते हैं।

    17:17 (IST)11 Apr 2021
    शाकिब से मिलेगी मजबूती

    कोलकाता को पिछले सीजन ऑलराउंडर्स की कमी सबसे ज्यादा खली। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर आंद्रे रसेल का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। गेंद से भी वह कुछ खास नहीं कर सके। बल्कि रसेल पर अत्यधिक भरोसे से टीम को नुकसान ही उठाना पड़ा। लेकिन, टीम ने इस सीजन फिर से शाकिब अल हसन को अपने साथ जोड़ा है जिससे जरूर टीम को कुछ मजबूती मिली। हैदराबाद की टीम में यह जिम्मेदारी विजय शंकर उठा सकते हैं।

    16:49 (IST)11 Apr 2021
    चुकाना है बदला

    पिछले सीजन यूएई में आयोजित आईपीएल के लीग मुकाबलों के समापन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को रन रेट के आधार पर पछाड़कर प्लेऑफ में जगह पक्की की थी। इस सीजन लीग में आगाज दोनों टीमें आपस में भिड़ कर ही कर रही हैं। लिहाजा, कोलकाता जरूर पिछले सीजन की उस निराशा का बदला चुकता करना चाहेगा तो हैदराबाद की भी कोशिश होगी कि पहले मुकाबले से ही शानदार शुरुआत की जाए जिससे आगे अगर-मगर में फंसने से बचा जाए।

    16:23 (IST)11 Apr 2021
    आईपीएल में सिर्फ दो विदेशी कप्तान

    आईपीएल में दो टीमें ही ऐसी हैं जिनके कप्तान विदेशी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की कमान ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के हाथों में है तो कोलकाता की अगुआई इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन कर रहे हैं। मॉर्गन को पिछले सीजन के बीच में ही दिनेश कार्तिक की जगह टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि तब तक टीम लगातार हार के बाद जूझ रही थी। ऐसे में मॉर्गन के पास करने के लिए कुछ ज्यादा नहीं था। लेकिन, इस बार उन्हें पहले मैच से ही जिम्मेदारी मिली हुई है। 

    15:59 (IST)11 Apr 2021
    2020 में इन दोनों टीम का परफॉर्मेंस

    पिछले सीजन में हैदराबाद, कोलकाता और बेंगलुरु तीनों के बराबर पॉइंट्स थे। KKR और SRH दोनों ने 14 में से 7 मैच जीते और इतने ही मैच हारे थे। हालांकि, नेट रनरेट की वजह से हैदराबाद और बेंगलुरु प्लऑफ के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब हुए थे।

    14:39 (IST)11 Apr 2021
    नाइट राइडर्स की मजबूत गेंदबाजी

    नाइट राइडर्स की गेंदबाजी उसका मजबूत पक्ष है, विशेषकर स्पिन आक्रमण। सुनील नारायण के अलावा उन्होंने टीम में हरभजन सिंह को भी शामिल किया है जबकि वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और शाकिब भी टीम में हैं। इसके अलावा पिछली बार सबसे महंगे बिकने वाले ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस भी गेंदबाजी विभाग में धार देंगे। नाइट राइडर्स को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रीत करने की जरूरत है।

    13:42 (IST)11 Apr 2021
    कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में खास बातें

    कोलकाता नाइट राइडर्स का बल्लेबाजी आक्रमण पिछले सीजन में संघर्ष करता रहा था और उसके लिए हैदराबाद के तेज और स्निप आक्रमण से पार पाना कड़ी चुनौती होगी। नाइट राइडर्स के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पिछले सीजन में बल्ले से उम्दा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। नाइट राइडर्स के लिए बल्लेबाजी में मोर्गन, शाकिब अल हसन, शुभमन गिल और रसेल पर दारोमदार होगा जिससे वह हैदराबाद के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा कर सके।

    12:52 (IST)11 Apr 2021
    हैदराबाद टीम की ताकत

    हैदराबाद की टीम में तेज गेंदबाद भुवनेश्वर कुमार की वापसी से उसका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है जिसमें पहले ही राशिद खान, जेसन होल्डर और टी. नटराजन शामिल हैं। चोट के कारण भुवनेश्वर आईपीएल के पिछले सीजन में नहीं खेल सके थे। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था। मैच में डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी पर सबकी नजरें रहेंगी। मैच में स्पिनर्स के साथ-साथ तेज गेंदबाजों की भी भूमिका रहने की उम्मीद है इसलिए दोनों विभाग में मजबूत खिलाड़ी उतारने होंगे।

    12:20 (IST)11 Apr 2021
    भारत के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो ने शानदार प्रदर्शन किया था

    भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में जॉनी बेयरस्टो ने शानदार प्रदर्शन किया था।  ऐसे में उनकी फॉर्म को देखते हुए इस मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वह कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज़ कर सकते हैं। इसके बाद तीन नंबर पर मनीष पांडे और चार नंबर पर केन विलियमसन बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। 

    11:09 (IST)11 Apr 2021
    कैसी होगी पिच

    चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम का विकेट आमतौर पर स्पिनर्स के लिए मुफीद रहता है। इस सीज़न का ओपनिंग मैच इसी मैदान पर खेला गया था, जहां बाद में बैटिंग करने वाली टीम को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। दरअसल, इस साल यहां शुरुआत में बॉल अच्छे से बैट पर आ रहा है, लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी हो रही है, तो बल्लेबाज़ों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, ओस के प्रभाव को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। 

    10:32 (IST)11 Apr 2021
    दोनों के बीच IPL में अब तक 19 मुकाबले हुए हैं

    कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 19 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से हैदराबाद की टीम ने सात मैच जीते हैं जबकि 12 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, इस सीज़न में हैदराबाद की टीम केकेआर से मज़बूत दिख रही है।