इंग्लैंड का भारत दौरा खत्म हो चुका है और खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की तैयारी में जुट गए हैं। इस सीरीज में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ी और इंग्लैंड के ऐसे खिलाड़ी जो आईपीएल की विभिन्न टीमों में शामिल हैं, घरेलू क्रिकेट टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए अपनी-अपनी टीमों से जुड़ चुके हैं। रोहित शर्मा भी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के भी ज्यादातर खिलाड़ी क्वारंटीन पीरियड में हैं।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के आईपीएल 2021 (IPL 2021) से बाहर होने के बाद से अब तक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में कयासों का दौर जारी है। कप्तान बनने वालों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाम आ रहे हैं। इस बीच, भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपने की वकालत की है। उन्होंने यहां तक कहा कि जिस तरह की फॉर्म में ऋषभ पंत इन दिनों हैं, कोई बड़ी बात नहीं है कि वह अपनी अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स को न सिर्फ फाइनल तक लेकर जाएं, बल्कि चैंपियन भी बनाएं।
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) से किसी फैन ने सवाल पूछा था, ‘क्या आप मानते हैं कि रविचंद्रन अश्विन (RaviChandran Ashwin) दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में बेहतर विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने एक सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की भी कप्तानी की थी, क्या वे एक सीजन के सभी मैच खेल पाएंगे?’ इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘वह भी विकल्प हैं। श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में पंत भी हैं, शिखर धवन भी हैं, अजिंक्य रहाणे भी हैं, स्टीव स्मिथ भी हैं। कई सारे विकल्प हैं।’
आकाश ने कहा, ‘हालांकि, मैं पंत की ओर जाऊंगा। यदि आप देखें तो अश्विन का पिछले सीजन थोड़ा फिटनेस का इश्यू रहा है। उन्होंने कुछ मैचेस मिस किए थे, इसलिए पहली बात हमें उसके साथ जाना होगा, जो पूरे सीजन टीम के लिए उपलब्ध हो। दूसरी बात ऋषभ पंत जिस तरीके की माइंड फ्रेम में हैं, जिस तरह की फॉर्म में हैं, जितनी वह मैच विनिंग, मैच चेजिंग परफॉर्मेंस दे रहे हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए लकी साबित हो सकते हैं।’
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘मैं सोचता हूं कि कई बार सितारों की चाल होती है। वैसे तो उन्होंने कप्तान बनना नहीं था। शायद यह संभव है कि कप्तान बनने से उनका प्रदर्शन और बेहतर हो जाए और दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में इस बार पहुंचे नहीं, बल्कि जीत भी जाए। अश्विन और ऋषभ में मैं पंत को ही चुनूंगा। क्योंकि अश्विन से पहले तो मैं शिखर के पास जाऊंगा। वह भी टीम के एक अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी हैं।’