इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां मुक़ाबला मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बेहतरीन गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यह मैच नौ विकेट से जीत लिया।

मुंबई की शर्मनाक हार के बाद उनके फैंस नाराज़ हैं और सोशल मीडिया पर टीम को ट्रोल भी कर रहे हैं। यूजर्स ने टीम में बदलाव करने की बात कही है। यूजर्स टीम के ऑलराउंडर पंड्या बंधु, हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या को टीम से बाहर करने की बात कह रहे हैं। इसके अलावा एक यूजर ने पोलार्ड और किशन को भी बाहर करने की बात कही है।

ऋषिकेश नाम के एक यूजर ने लिखा “मुझे लगता है पंड्या भाइयों को ड्रॉप कर देना चाहिए क्योंकि वे बहुत ओवरकॉन्फिडेंट हैं। क्रुणाल की जगह चावला को लाना चाहिए और हार्दिक की जगह नाथन कल्टर-नील को मौका देना चाहिए इससे बल्लेबाजी और गहराएगी।

भूषण नाम के एक यूजर ने लिखा “आने वाले मैच में मुंबई को तीन बदलाव करने चाहिए, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या और पोलार्ड को बाहर कर जेम्स नीशम, एडम मिल्ने और सौरभ तिवारी को खिलना चाहिए।

बता दें इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई को छह विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया और फिर 17.4 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब की इस सीजन में पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और अब उसके चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।

मुंबई को पांच मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है और वह चार अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है। मुंबई से मिले 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 60) और मयंक अग्रवाल (25) ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी की। इसके बाद राहुल चाहर ने मयंक को आउट करके इस साझदोरी को तोड़ा। मयंक ने 20 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया।

मयंक के आउट होने के बाद राहुल ने क्रिस गेल (नाबाद 43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 गेंदों पर 79 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को 14 गेंद शेष रहते पंजाब को नौ विकेट से जीत दिला दी।