Indian Premier League, 2021
Royal Challengers Bangalore
138/7 (20.0)
Kolkata Knight Riders
139/6 (19.4)
Match Ended ( Day – Eliminator )
Kolkata Knight Riders beat Royal Challengers Bangalore by 4 wickets
RCB vs KKR Eliminator, IPL 202: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के एलिमिनेटर में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने क्वालिफायर 2 में प्रवेश किया। अब 13 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में उसकी और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होगी। क्वालिफायर 2 जीतने वाली टीम 15 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल में भिड़ेगी।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन बनाए। केकेआर ने 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बना मैच अपने नाम कर लिया।
इस हार के साथ ही विराट कोहली का बतौर कप्तान आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। विराट कोहली ने आईपीएल का यूएई चरण शुरू होने से पहले ही ऐलान किया था कि इस सीजन के बाद वह आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे।
KKR vs RCB Playing 11 IPL 2021 Eliminator: ये है केकेआर और आरसीबी की प्लेइंग 11
अब 13 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में उसकी और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होगी। क्वालिफायर 2 जीतने वाली टीम 15 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल में भिड़ेगी।
आईपीएल 2021 की ताजा पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें
केकेआर की इस जीत में उसके ऑलराउंडर सुनील नरेन ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 4 विकेट झटके। फिर बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के की मदद से 15 गेंद में 26 रन ठोक डाले। वह जब क्रीज पर आए थे, तब केकेआर को 11 ओवर में 3 विकेट 79 रन था।
तब केकेआर को जीत के लिए 9 ओवर में 60 रन बनाने थे। मैच फंसता हुआ दिख रहा था, लेकिन नरेन ने 12वें में डेनियल क्रिश्चियन की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर छक्के जड़ केकेआर को ड्राइविंग सीट पर ला दिया।
इससे पहले एक समय आरसीबी का स्कोर 9.3 ओवर में एक विकेट पर 69 रन था। इसके बाद केकेआर के सुनील नरेन ने आरसीबी के मध्यक्रम का चरमरा दिया। इस कारण आरसीबी आखिरी 10.3 ओवर में 69 रन ही बना पाई और 6 विकेट भी गंवाए।
सुनील नरेन 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए। आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा 39 रन विराट कोहली ने बनाए। उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 21, ग्लेन मैक्सवेल ने 15, एबी डिविलियर्स ने 11, शाहबाज अहमद ने 13 रन बनाए।
RCB vs KKR Eliminator, IPL 2021 Live Score: यहां देखिए केकेआर और आरसीबी के मैच का लाइव स्कोर
आईपीएल के प्लेऑफ इतिहास में पहली बार आरसीबी और केकेआर आमने-सामने थीं। दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया था।
आरसीबी ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा विकेट गंवाया। सुनील नरेन ने विराट कोहली को 39 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। सुनील नरेन ने साल 2014 के बाद पहली बार किसी फॉर्मेट में विराट कोहली को पवेलियन भेजा है। नरेन की यह गेंद मिडिल स्टंप पर थोड़ा आगे थी। कोहली उसे स्लॉग स्वीप करना चाहते थे। उन्होंने पैर आगे भी निकाला, लेकिन गेंद अंदर आई, बल्ले को छोड़ती हुई लेग स्टंप पर चली गई। कोहली ने 33 गेंद की अपनी पारी में 5 चौके लगाए। उनकी जगह दाएं हाथ के बल्लेबाज एबी डिविलयर्स क्रीज पर आए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
कोलकाता नाइटराइडर्स अब तक दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है। वह 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन बनी थी। वहीं, आरसीबी अब तक आईपीएल चैंपियन नहीं बनी है। इस मैच के विजेता का सामना 13 अक्टूबर को क्वालिफायर वन में हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स से होगा। वहीं, हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा।
क्रिकेट फैंस इस मैच का स्टार इंडिया नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर 8 भाषाओं में लाइव टेलिकॉस्ट का आनंद ले सकते हैं। आईपीएल 2021 का प्रसारण अंग्रेजी और हिंदी के अलावा 6 क्षेत्रीय भाषाओं में किया जा रहा है। इसमें तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बांग्ला, मराठी और मलयालम भाषा शामिल है। आईपीएल 2021 की गतिविधियों को स्टार के वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।