इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael vaughan) अपने बयान को लेकर फिर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। इस बार उन्होंने आईपीएल 2021 के विजेता टीम के नाम की भविष्यवाणी की है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और मीम्स शेयर कर रहे हैं।
कमेंट करने वालों में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व मिस वर्ल्ड एरिन हॉलैंड (Erin Holland) भी हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14वां सीजन यानी आईपीएल 2021 नौ अप्रैल से होना है। उद्घाटन मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच चेन्नई में खेला जाना है। माइकल वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा, आईपीएल 2021 से पहले भविष्यवाणी। मुंबई इंडियंस विजेता बनेगी। अगर कुछ उनके साथ अप्रत्याशित होता है तो सनराइजर्स हैदराबाद खिताब जीतेगी। वॉन ने अपने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया।
वॉन के इस ट्वीट का जाफर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने सलमान खान की फिल्म सुल्तान के गाने 440 Volt की तस्वीर शेयर की है। इस पर उन्होंने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के नाम लिखे हैं। साथ ही उन्होंने कुछ लड़कों की तस्वीर शेयर की है। जाफर ने उन लड़कों को टूर्नामेंट की अन्य टीमें बताया है।
जाफर के ट्वीट का अर्थ है कि वॉन की इस भविष्यवाणी से मुंबई और हैदराबाद की टीमों को 440 Volt का झटका लगा है। दरअसल, जाफर ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि वॉन ने हाल ही में खत्म हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज में भी कई भविष्यवाणियां की थीं और उनकी ज्यादातर भविष्यवाणियां गलत साबित हुईं थीं।
#IPL2021 https://t.co/eVPAxQ9wVU pic.twitter.com/iWndv50zia
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 7, 2021
माइकल वॉन की इंस्टाग्राम पोस्ट पर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व मिस वर्ल्ड एरिन हॉलैंड ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, GO KKR. इसके बाद उन्होंने ताली बजाने वाली दो इमोजी पोस्ट की हैं। एरिन के कहने का मतलब है कि आईपीएल 2021 का खिताब इयोन मॉर्गन की अगुआई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) जीतेगी।
एरिन हॉलैंड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग की पत्नी हैं। कटिंग आईपीएल 2014 में राजस्थान रॉयल्स, 2016 और 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद और 2018 और 2019 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं। साल 2020 में बेन कटिंग पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा रहे थे। क्रिस गेल की अगुआई वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स पीएसएल 2020 में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी।