इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का उद्घाटन मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच से रजत पाटीदार और मार्को जैनसन ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया।
वहीं, क्रिस लिन ने मुंबई इंडियंस और ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमिसन ने आरसीबी के लिए अपना डेब्यू किया। क्विंटन डीकॉक अभी क्वारंटीन हैं। ऐसे में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी इशान किशान उठाएंगे। वहीं, आरसीबी के लिए देवदत्त पडिक्कल उपलब्ध नहीं हैं। उनकी जगह ही रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, मार्को जैनसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, डैनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, कायेल जेमीसन, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल।


विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, फिन एलेन, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, एडम ज़म्पा, काइल जैमीसन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, डैनियल क्रिश्चियन, केएस भारत, सुयश प्रभुदेसाई, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल।
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पंड्या, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, मोहसिन खान, सौरभ तिवारी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युधिवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर।
मुंबई इंडियंस ने साल 2013 से आईपीएल में अपना पहला मैच नहीं जीता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा ब्रिगेड इस बार यह क्रम तोड़ पाती है या फिर विराट कोहली की सेना यानी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर आईपीएल 2021 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करते हैं।
विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम अब तक 2 बार आईपीएल के उद्घाटन मैच का हिस्सा रही है। 2008 में उसे कोलकाता नाइटराइडर्स ने हराया था। 2017 में उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था।
आईपीएल 2021 के मैच देश के 6 स्टेडियम में खेले जाने हैं। कोई भी टीम घरेलू मैदान पर एक भी मैच नहीं खेलेगी। जिन मैदानों पर मुकाबले होने हैं, उनमें चेन्नई का एमए चिंबरम स्टेडियम, कोलकाता का ईडन गार्डंस, मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम शामिल है।
कोहली इस टूर्नामेंट के जरिए विश्व कप के अपने संभावित खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखने को कोशिश करेंगे जबकि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और कीरोन पोलार्ड की नजरें भी अपनी संबंधित फ्रेंचाइजियों की ओर से खेलते हुए अपने देश के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी होंगी।
सिर्फ पांच महीने में दो आईपीएल टूर्नामेंट संबंधित हितधारकों के लिए आदर्श स्थिति नहीं है लेकिन कोविड-19 मामलों की दूसरी लहर के बीच प्रशंसकों के लिए अगले सात हफ्ते काफी रोमांचक होंगे जहां उन्हें बड़े छक्के, सटीक यॉर्कर और नई प्रतिभा देखने को मिलेगी। भारत में पिछले कुछ समय में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ और रोजाना लगभग एक लाख नए मामले सामने आ रहे हैं।
आईपीएल की शुरुआत जब शुक्रवार से होगी तो रोहित शर्मा अपनी विरासत को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे जबकि विराट कोहली नई विरासत तैयार करना चाहेंगे। साथ ही सभी की नजरें अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी पर भी टिकी होंगी कि पिछले सत्र में अपनी टीम के पहली बार प्ले आफ में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद वे किस रणनीति के साथ उतरते हैं।
मुंबई इंडियंस ने गुरूवार को कहा कि पीयूष चावला के कौशल से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दबाव भरे हालात से निपटने में ही मदद नहीं मिलेगी बल्कि उनका अपार अनुभव टीम में युवा स्पिनरों की मेंटोरिंग में भी उपयोगी होगा। मुंबई इंडियंस ने हालिया नीलामी में 32 साल के चावला को टीम में शामिल कर अपने स्पिन विभाग को मजबूती दी। मुंबई इंडियंस की अगुआई कर टीम को रिकार्ड पांच खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा ने टीम के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘मैं अंडर-19 के दिनों से ही पीयूष के साथ खेला हूं। और मैं जानता हूं कि वह बहुत ही आक्रामक गेंदबाज हैं जो हम अपने स्पिन गेंदबाजी विभाग में चाहते थे। ’’
इसी बीच चेन्नई सुपरकिंग्स ने जोश हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलिआ के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेहरेनडॉर्फ को साइन किया है। हेजलवुड ने कुछ दिन पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। बायें हाथ के तेज गेंदबाज बेहरेनडोर्फ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 एकदिवसीय और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले है। आईपीएल में यह उनका दूसरा सत्र होगा, इससे पहले वह 2019 में मुंबई इंडियन्स का प्रतिनिधित्व कर चुके है। उस सत्र में उन्होंने पांच मैचों में पांच विकेट झटके थे।
कोहली IPL के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 5 हजार रन का आंकड़ा छुआ। वे अब भी 192 मैच में 5878 रन के साथ टॉप स्कोरर बने हुए हैं। उनके पास 2021 सीजन में 6 हजार का आंकड़ा छूने का मौका है। वे ऐसा करने वाले लीग के पहले खिलाड़ी होंगे।
MI ने लीग में अब तक 203 मैच खेले, जिसमें 120 जीते और 83 हारे हैं। वहीं, RCB ने अब तक 196 में से 91 मैच जीते और 101 हारे हैं। 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। मुंबई का सक्सेस रेट 59.11% और बेंगलुरु का 47.13% रहा।
इसी बीच दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स पहले तीन मैच खेलने के लिये चेन्नई रवाना हो गयी। केकेआर का सामना सत्र के शुरूआती मैच में रविवार को चेपक में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इयोन मोर्गन की अगुआई वाली टीम चेन्नई में 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी। चेन्नई चरण के बाद केकेआर मुंबई लौटेगी और फिर अहमदाबाद के लिये रवाना होगी। बेंगलुरू उसका अंतिम चरण होगा। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए आईपीएल में कोई भी फ्रेंचाइजी अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी।
चेन्नई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 26 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। 2019 सीजन में चेन्नई की पिच पर 8 मैच हुए थे, जिसमें पहले बैटिंग और बॉलिंग करने वाली टीम ने बराबर मैच जीते। तब 3 बार 170 से ज्यादा का स्कोर बना था।
आईपीएल में मुंबई और बेंगलुरु के बीच मुंबई टीम का ही पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए। मुंबई ने 17 और बेंगलुरु ने 10 मैच जीते हैं। बेंगलुरु के खिलाफ पिछले 10 मुकाबलों में मुंबई भारी रही है। इस दौरान 8 बार शिकस्त दी।
आईपीएल में मुंबई और बेंगलुरु के बीच मुंबई टीम का ही पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए। मुंबई ने 17 और बेंगलुरु ने 10 मैच जीते हैं। बेंगलुरु के खिलाफ पिछले 10 मुकाबलों में मुंबई भारी रही है। इस दौरान 8 बार शिकस्त दी।
मुंबई ने लगातार पिछले दो खिताब अपने नाम किए हैं। रोहित की कप्तानी में टीम इस बार खिताब की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। पिछले सीजन में मुंबई ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी थी। दिल्ली का यह पहला फाइनल था।
पिछले सीजन में कोहली ने 15 मैच में 466 रन बनाए थे। वे टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे थे। आरसीबी के लिए उस सीजन में युवा प्लेयर देवदत्त पडिक्कल ने 15 मैच में सबसे ज्यादा 473 रन बनाए थे। इस बार दोनों बल्लेबाजों से आरसीबी को बड़ी उम्मीदें हैं।
बेंगलुरु ने अब तक 3 बार किसी सीजन का ओपनिंग मैच खेला और हर बार उसे हार ही झेलनी पड़ी है। RCB ने 3 बार (2009, 2011, 2016) फाइनल खेला, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। पिछले सीजन में टीम एलिमिनेटर में हारी थी। इस बार कोहली एंड टीम के पास पहला खिताब जीतने का मौका है।
पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शाम 7.30 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों टीमें आपस में पहली बार किसी सीजन का ओपनिंग मैच खेलेंगी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जबकि बेंगलुरु की कमान विराट कोहली के हाथों में है।
कोरोना संक्रमण के मामले में जल्द ही भारत, ब्राजील को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर आ सकता है। देश में अभी रोजाना 1.25 लाख से ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं। ऐसे में खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और ऑफिशियल्स को कोरोना से बचाना और बायो बबल में उनके मेंटल ब्रेकडाउन को रोकना BCCI और तमाम फ्रेंचाइजीज के सामने सबसे बड़ा टास्क है।
जनसत्ता.कॉम पर आपका स्वागत है। कोरोना के दूसरी लहर के बीच आईपीएल के 14वें सीजन का उद्घाटन मुकाबला आज खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने होंगी। मुंबई की कमान रोहित शर्मा तो आरसीबी की विराट कोहली के हाथों में है।