इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14वां सीजन 9 अप्रैल से 30 मई तक खेला जा सकता है। इस बार टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण यूएई में खेला गया था। इस सीजन के लिए 6 स्थानों का चुनाव कर लिया गया है। चेन्नई, नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु में मैच खेले जाएंगे। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण महाराष्ट्र में मैच होने की संभावना नहीं है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, टूर्नामेट 9 अप्रैल को शुरू होगा। 30 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया था कि सीजन 11 अप्रैल से शुरू होगा। गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इन फैसलों पर आधिकारिक मुहर लगेगी। एएनआई से बात करते हुए गवर्निंग काउंसिल के एक सदस्य ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि बैठक की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन अगले सप्ताह होने की संभावना है। प्रस्ताव के अनुसार आईपीएल 9 अप्रैल से शुरू होगा और फाइनल 30 मई को खेला जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम आईपीएल को ज्यादा से ज्यादा जगहों पर आयोजित करने के विकल्प को तलाश रहे हैं। हमारा इरादा ज्यादा से ज्यादा प्रशंसकों तक टूर्नामेंट को पहुंचाने का है। क्योंकि स्थिति सामान्य होने की ओर बढ़ रही है। बायो-बबल और लॉजिस्टिक को लेकर परेशानी हो सकती है। इस पर काम किया जा रहा है। मौजूदा परिस्थिति में स्वास्थ्य हमारी प्राथमिक चिंता है।’’
पूरा टूर्नामेंट बायो-सिक्योर वातावरण में खेला जाएगा। 52 दिन में कुल 60 मैच खेले जाएंगे। पहले यह कहा जा रहा था कि पूरा टूर्नामेंट में एक ही शहर में खेला जाएगा। आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को हुई थी। इस दौरान 8 टीमों ने कुल 57 खिलाड़ी खरीदे थे। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायुडू सहित खिलाड़ी टूर्नामेंट की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं। जल्द ही ट्रेनिंग शुरू होगी