इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 22वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन ही बना पाई।
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत 6 चौके की मदद से 48 गेंद में 58 और शिमरॉन हेटमायर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 25 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद रहे।इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर आईपीएल 2021 की पॉइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई। दिल्ली कैपिटल्स तीसरे नंबर पर ही है। पूरी पॉइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।
इससे पहले RCB के लिए एबी डिविलियर्स 42 गेंद में 75 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के लगाए। डिविलियर्स ने मार्कस स्टोइनिस के आखिरी ओवर में 3 छक्के जड़कर 23 रन बटोरे। दिल्ली ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने दो बदलाव किए थे।
IPL 2021, DC vs RCB Live Score Streaming: यहां देखिए दिल्ली और बंगलौर के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों पहली बार आमने-सामने थीं। आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं। इनमें से दिल्ली कैपिटल्स ने 10 और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने 16 जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था।
IPL जारी रखने की बहस में शोएब अख्तर के बाद माइकल वॉन भी कूदे, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा, यह बहुत निराशाजनक है। हम बस एक रन से ही रह गए। लेकिन हमने अच्छा प्रयास किया। शुरुआत और बीच के ओवरों में कुछ और रन बन सकते थे। शिमरन ने अच्छी पारी खेली और यह हमारे लिए मैच का प्लस प्वाइंट रहा। गेंदबाजी के दौरान मैंने महसूस किया कि गेंद स्पिन से अधिक तेज गेंदबाजों को अंत में मदद दे रही थी इसलिए मैंने अंतिम ओवर स्टॉइनिस को दिया था।
दिल्ली को 13वें ओवर में चौथा झटका लगा। हर्षल पटेल ने चौथी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को डिविलियर्स के हाथों कैच कराया। स्टोइनिस 17 गेंद में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह शिमरॉन हेटमायर क्रीज पर आए। हर्षल का इस मैच में यह दूसरा विकेट है। इस विकेट के साथ उन्होंने पर्पल कैप की अपनी कुर्सी और पक्की कर ली है।
आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर हर्षल पटेल के खाते में इस सीजन का एक और विकेट आया। यह बहुत बड़ा विकेट है। खराब गेंद थी लेकिन विकेट दे बैठे शॉ। ऑफ साइड के काफी बाहर बिल्कुल वाइड की लाइन में शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद थी, पृथ्वी शॉ ने इसे दूर से ही कट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर के हाथ में पहुंच गई। हालांकि, आउट होने से पहले पृथ्वी आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे करने में सफल रहे।
चौथा ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए। सिराज ने तीसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ का शिकार किया। वह भी टेस्ट मैचों वाले ही स्टाइल में। स्टीव स्मिथ सिराज की गुड लेंथ और ऑफ स्टंप के बाहर की क्रास सीम गेंद को कवर की ओर ड्राइव करना चाहते थे लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर डीविलियर्स ने बाकी का काम पूरा किया।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने तीसरे ओवर में ही धवन का विकेट गंवा दिया। ओवर की तीसरी बॉल काइल जैमिसन की शॉर्ट गेंद थी। शरीर पर आती हुई लेग स्टंप की लाइन में, धवन ने पुल तो किया लेकिन ताकत बिल्कुल नहीं लगा पाए और डीप फाइन लेग पर युजवेंद्र चहल को आसान सा कैच थमा बैठे।
शुरुआती विकेट गंवाने के बाद भी आरसीबी ने इस मैच में अच्छी वापसी की। एक समय पर 4.1 ओवर में ही अपने दोनों ओपनरों को आरसीबी ने गंवा दिया था, इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल भी अपना विकेट जल्द गंवा बैठे, लेकिन क्या वापसी कराई है सुपरमैन डीविलियर्स ने, उन्होंने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी की, 42 गेंद में 75 रन की नाबाद पारी और पहुंचा दिया है अपनी टीम को 171 रनों के स्कोर तक।
18वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को पांचवां झटका लगा। कगिसो रबाडा ने अपने स्पेल की आखिरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर का फॉलो थ्रू में कैच लपका। सुंदर की जगह डेनियल सैम्स क्रीज पर आए। एबी डिविलियर्स अर्धशतक के करीब हैं।
आठवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने छक्का लगाकर रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की फिफ्टी पूरी की। हालांकि, अमित मिश्रा के अगले ओवर में वह स्टीव स्मिथ के हाथों लपक लिए गए। अमित की तीसरी गेंद पर मैक्सवेल का विकेट झटका। मैक्सवेल एक चौक और 2 छक्के की मदद से 20 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। अमित मिश्रा ने आईपीएल में मैक्सवेल को छठी बार गेंदबाजी कर रहे थे। वह 6 में से 5 बार उन्हें आउट कर चुके हैं। मैक्सवेल की जगह एबी डिविलियर्स क्रीज पर आए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने 2 गेंद में दो विकेट गंवाए। आवेश खान दिल्ली के लिए चौथा ओवर लेकर आए। ओवर की आखिरी गेंद ऑफ स्टंप से बाहर गुड लेंथ पर कटर गेंद थी, इस पर कोहली प्लेड ऑन हो गए। पांचवां ओवर इशांत शर्मा ने फेंका। उन्होंने पहली ही गेंद पर देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड कर दिया। इशांत की यह गेंद गुड लेंथ और ऑफ स्टंप की लाइन में थी। गेंद पडिक्कल के बल्ले और पैड के बीच से निकली और बंगलौर का यह ओपनर बोल्ड हो गया। पांच ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का स्कोर दो विकेट पर 30 रन था। विराट की जगह रजत पाटीदार और पडिक्कल की जगह ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। दिल्ली कैपिटल्स के लिए इशांत शर्मा पहला ओवर लेकर आए। विराट ने पहली ही गेंद पर एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। देवदत्त पडिक्कल ने चौथी गेंद पर चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिया। दूसरा ओवर कगिसो रबाडा लेकर आए। उनके इस ओवर में देवदत्त और विराट कोहली ने एक-एक चौके जड़े। दो ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर बिना विकेट खोए 16 रन था। विराट ने 6 और देवदत्त पडिक्कल ने 10 रन बनाए थे।
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, आवेश खान।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
आईपीएल इतिहास की बात करें तो विराट कोहली की आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स की इस युवा टीम पर भारी पड़ी है। दोनों के बीच अब तक हुए 25 मुकाबलों में आरसीबी ने 14 मुकाबले तो दिल्ली ने 10 मुकाबले जीते हैं। हालांकि, रिकी पोटिंग के कोच बनने के बाद से दिल्ली की टीम आरसीबी पर भारी पड़ी है, 2018 से खेले गएगए 6 मुकाबलों में दिल्ली ने 4 और आरसीबी ने 2 मैच अपने नाम किए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो कप्तान ऋषभ पंत ने अब तक अच्छी कप्तानी की है। उन्होंने अब तक इस सीजन में एमएस धोनी, डेविड वॉर्नर, केएल राहुल और रोहित शर्मा की टीमों को हराया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में सुपर ओवर में मिली जीत के बाद टीम आत्मविश्वास से भरी होगी। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में हैं।