इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 के बाकी मैच कहां खेले जाएंगे इस पर से पर्दा हट गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह फैसला लिया है कि सीजन के बचे हुए 31 मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाएंगे। इसकी जानकारी शनिवार (29 मई) को बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी।
कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। अभी टूर्नामेंट के बाकी मैचों का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। इतना तय है कि बाकी बचे 31 मुकाबले दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेले जाएंगे। बोर्ड की स्पेशल जनरल मीटिंग (एसजीएम) में आईपीएल 2021 को लेकर यह फैसला लिया गया है। बीसीसीआई का कहना है कि यूएई क्रिकेट बोर्ड अपने तीन मैदान पर मैच कराने को लेकर खुश है।
बीसीसीआई ने सितंबर और अक्टूबर में खराब मौसम की आशंका के चलते शेष टूर्नामेंट को भारत में कराने के बजाय यूएई में शिफ्ट करने का फैसला लिया। आईपीएल के अलावा बोर्ड को इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी फैसला लेना है। इसके बारे 1 जून को फैसला लिया जा सकता है।
हालांकि, बीसीसीआई फैसला लेने के लिए एक महीने का समय भी मांग सकता है। वह अंतिम निर्णय लेने से पहले देश में कोविड-19 की स्थिति को समीक्षा करना चाहता है। बोर्ड ऐसा प्लान बनाना चाह रहा है कि आईपीएल खेलने के बाद खिलाड़ियों को टी20 के बायो-बबल में डायरेक्ट एंट्री मिले। उस दौरान कोई असुविधा न हो।
इंग्लैंड दौरे के बाद आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को बायो-बबल में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण भारत में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर तलवार लटक रही है। बीसीसीआई देश के 9 शहरों को मेजबानी के लिए कह चुका है, लेकिन खबरों की मानें तो सिर्फ तीन मैदानों पर ही टूर्नामेंट के सारे मैच हो सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड के पास यूएई भी एक ऑप्शन है।
इन टीमों ने भी जताई थी आईपीएल 2021 की मेजबानी की इच्छा
यूएई के अलावा इंग्लिश काउंटी की चार प्रमुख टीमों मिडिलसेक्स, सरे, वारविकशर और लंकाशायर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बाकी बचे 31 मैचों की मेजबानी की इच्छा जताई थी। भारत में इस साल के आखिर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है।