IPL 2021 Final CSK Vs KKR Live Cricket Score: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर चौथी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर लिया है। चौथी बार एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके चैंपियन बनी है। वहीं केकेआर अपना तीसरा खिताब जीतने से चूक गई।
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 192 रन बनाए थे। फाफ डु प्लेसिस ने 86 रनों की पारी खेली और ऑरेंज कैप जीतने से 3 रन दूर रहे गए। वहीं 32 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने 635 रनों के साथ ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। डु प्लेसिस ने 633 रन इस टूर्नामेंट में बनाए। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन ने दो और शिवम मावी ने एक विकेट अपने नाम किया था।
जवाब में कोलकाता की टीम अच्छी शुरुआत के बाद डगमगा गई और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने पारी की शानदार शुरुआत की। दोनों ने अर्धशतक लगाए लेकिन इसके बाद कोई अन्य बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाया।
चेन्नई की तरफ से शार्दुल ठाकुर को तीन विकेट मिले। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलताएं मिलीं। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर ने भी एक-एक विकेट झटका।
गौरतलब है कि इससे पहले 2010, 2011 और 2018 में सीएसके ने एमएस धोनी की अगुआई में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं कोलकाता ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था।
Indian Premier League, 2021
Chennai Super Kings
192/3 (20.0)
Kolkata Knight Riders
165/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Final )
Chennai Super Kings beat Kolkata Knight Riders by 27 runs
आईपीएल 2021 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ की प्राइज मनी का चेक दिया गया। इसके अलावा फाइनल में हारने वाली रनर अप केकेआर की टीम को मिला 12.5 करोड़ रुपए का चेक।
Most valuable player of the season: Harshal Patel
Orange cap: - Ruturaj Gaikwad - 635 runs in 16 games - 1 hundred, 4 fifties.
Purple cap: Harshal Patel - 32 wickets (joint highest ever in IPL with Dwayne Bravo) in 15 games, one 5-wicket haul, one 4-wicket haul.
Power player of the season: Venkatesh Iyer
Maximum Sixes: KL Rahul with 30 sixes
Game changer of the season: Harshal Patel
Super striker of the season: - Shimron Hetmyer - strike rate 168
Catch of the season: Ravi Bishnoi - taking Narine's catch in Ahmedabad with a full length dive at deep mid-wicket.
Fairplay award: Rajasthan Royals
Emerging player of the season: Ruturaj Gaikwad
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर चौथी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले 2010, 2011 और 2018 में सीएसके ने एमएस धोनी की अगुआई में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी पूरी तरह डगमगा गई है। पहले दिनेश कार्तिक को 9 रनों पर रवींद्र जडेजा ने आउट किया और उसके बाद उसी ओवर में पहली गेंद पर शाकिब अल हसन को भी वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। अब केकेआर की टीम मुश्किल में आ गई है। चार विकेट शेष हैं और 5 ओवर में 73 रनों की जरूरत है।
शुभमन गिल ने फाइनल मुकाबले में 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वे 51 रनों पर वापस पवेलियन लौट गए। उन्होंने 42 गेंदों पर 51 रन बनाए और उन्हें दीपक चाहर ने आउट किया। ये गिल के आईपीएल करियर का 10वां अर्धशतक था।
अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर केकेआर की पारी डगमगा गई है। 6 रनों में केकेआर ने अपने तीन विकेट गंवा दिए। 91 रनों पर पहला विकेट गिरा था। इसके बाद 97 रनों पर टीम के तीन खिलाड़ी आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर को 2 और जोश हेजलवुड को एक सफलता मिली।
शार्दुल ठाकुर ने पारी के 11वें ओवर में मैच का मोमेंटम एकदम ही सीएसके के फेवर में ला दिया है। उन्होंने पहले वेंकटेश अय्यर को 50 फिर नितीश राणा को पहली गेंद पर आउट कर केकेआर को डबल झटका दिया। केकेआर को 9 ओवर में 100 रन की जरूरत है। 8 विकेट अभी उनके शेष हैं।
रवींद्र जडेजा के शानदार कैच की बदौलत केकेआर को पहला झटका लग गया है। वेंकटेश अय्यर 50 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। शार्दुल ठाकुर ने सीएसके को पहली सफलता दिलाई। अय्यर ने 32 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली।
वेंकटेश अय्यर ने 31 गेंदों पर अपने पचास रन पूरे करते हुए सीजन का चौथा पचासा जड़ा है। इसके अलावा अगली ही गेंद पर उनके जोड़ीदार शुभमन गिल बाल-बाल बच गए। दरअसल उन्होंने हवा में एक शॉट खेला जिसे रायडू ने कैच कर लिया। लेकिन ये कैच इसलिए नहीं माना गया क्योंकि बॉल स्पाइडर कैम पर लगी थी जिसके कारण बॉल को डेड करार दिया गया।
आईपीएल फाइनल के इतिहास में दो बार 180 रनों से ज्यादा का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज हुआ है। दोनों बार ऐसा करने वाली टीम केकेआर ही रही है। केकेआर ने 2012 में सीएसके के खिलाफ 191 और 2014 में पंजाब के खिलाफ 200 रन चेज करके खिताब अपने नाम किया था।
193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी है। दोनों ने पॉवरप्ले में केकेआर के लिए 55 रन जोड़ लिए हैं। खास बात ये कि टीम ने एक भी विकेट अभी तक नहीं गंवाया है। केकेआर की नजरें हैं आईपीएल खिताब की हैट्रिक पर तो सीएसके खिताब का चौका लगाने के इरादे से उतरी है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर के खिलाफ फाइनल में पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 192 रन बनाए हैं। फाफ डु प्लेसिस ने 86 रनों की पारी खेली और ऑरेंज कैप जीतने से 3 रन दूर रहे गए। वहीं 32 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने 635 रनों के साथ ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। डु प्लेसिस ने 633 रन इस टूर्नामेंट में बनाए। केकेआर को तीसरा आईपीएल खिताब जीतने के लिए 193 रनों की जरूरत है।
चेन्नई सुपर किंग्स को 14वें ओवर में सुनील नरेन ने दूसरा झटका दिया है। नरेन ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे रॉबिन उथप्पा को 31 रनों पर LBW आउट करके केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई। उथप्पा ने 15 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाए।
फाफ डु प्लेसिस ने 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करते हुए इस सीजन का अपना छठा अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर भी 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 97 तक पहुंच गया है।
अच्छी शुरुआत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा है। उन्हें सुनील नरेन ने 32 रनों पर वापस पवेलियन भेजा। केकेआर को पहली सफलता 9वें ओवर की पहली गेंद पर मिली।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पॉवरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। इससे पहले केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने अच्छी शुरुआत दी है। गायकवाड़ ने पहले ओवर से ही बाउंड्री लगाना शुरू कर दिया है। उन्होंने हर गेंदबाज पर बांउंड्री जड़ी। उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं डु प्लेसिस। इसके अलावा केकेआर ने एक स्टम्पिंग विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और एक रनआउट कप्तान मॉर्गन द्वारा गंवाया।
कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच फाइनल मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय शाम 7:00 बजे का है।