इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 में भी इतिहास रच सकते हैं। अक्षर पटेल आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा हैं। वह अब तक 97 मैच में 80 विकेट ले चुके हैं।
अक्षर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट लेना है। अक्षर ने एक मई 2016 को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात लायंस के खिलाफ खेलते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए थे। अक्षर पटेल ने इसी मैच में आईपीएल में अपनी पहली हैट्रिक भी ली थी। अक्षर पटेल यदि इस सीजन 20 विकेट और ले लेते हैं तो आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले ओवरऑल 17वें और 15वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
यही नहीं, यदि वह 23 विकेट ले लेते हैं तो जहीर खान (Zaheer Khan) के 102 विकेटों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। जहीर खान ने आईपीएल 2008 से लेकर 2017 के दौरान 100 मैच खेले। इनमें उन्होंने 27.27 के औसत से 102 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/17 रहा था। अक्षर पटेल ने 2016 में आईपीएल में हैट्रिक ली थी।
इस सीजन वह जिस तरह की फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए यदि वह इस सीजन भी हैट्रिक ले लें तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। हालांकि, एक रिकॉर्ड जरूर उनके नाम हो जाएगा। आईपीएल में अब तक 19 बार हैट्रिक ली गई है। अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने यह कारनामा तीन बार किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) दो बार यह कीर्तमान अपने नाम कर चुके हैं।
आईपीएल 2020 में कोई गेंदबाज नहीं लगा पाया हैट्रिक
अक्षर यदि इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए किसी भी मैच में हैट्रिक ले लेते हैं, तो वह आईपीएल में 2 या से ज्यादा बार हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। आईपीएल में श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने आखिरी बार हैट्रिक ली थी। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओ से खेलते हुए 30 अप्रैल 2019 को बेंगलुरु (Bangalore) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उन्होंने 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
अक्षर पटेल 1000 के आंकड़े से 87 रन हैं दूर
अक्षर पटेल आईपीएल में 913 रन भी बना चुके हैं। यदि वह इस सीजन 87 रन और बना लेते हैं तो आईपीएल में एक हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 74वें बल्लेबाज बन जाएंगे। अक्षर का आईपीएल में हाइएस्ट स्कोर 44 रन है। वह 97 मैचों में 22 बार नाबाद रहे हैं। उन्होंने अब तक 53 चौके और 43 छक्के लगाए हैं।
डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले छठे भारतीय स्पिनर हैं अक्षर
बता दें, अक्षर पटेल डेब्यू टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले 9वें भारतीय क्रिकेटर हैं। वह डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले छठे भारतीय स्पिनर हैं। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन ने 2011/12 में दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 47 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इन दोनों के अलावा अमित मिश्रा, नरेंद्र हिरवानी, दिलीप दोशी, वीवी कुमार ने अपने-अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 5-5 विकेट लिए थे।
