इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की नीलामी (Auction) 18 फरवरी की दोपहर तीन बजे से होनी है। इस बार ऑक्शन छोटा है, इसके बावजूद 1097 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी हैं। इस बार की नीलामी में जो खिलाड़ी ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बना हुआ है, वह हैं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर।
इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर शांताकुमारन श्रीसंत, केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन और तमिलनाडु के शाहरुख खान, गुजरात के अवि बरोट, बिहार के आशुतोष अमन और सौराष्ट्र के चेतन सकारिया भी नीलामी के दौरान चर्चा में रहने वाले हैं। यही नहीं, इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की फ्रैंचाइजीस इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए लाखों-करोड़ों रुपए लुटा सकती हैं। दरअसल, इन खिलाड़ियों का जनवरी में खत्म हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट में प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है।
ऐसे में फ्रैंचाइजीस की इन पर नजर होना स्वाभाविक है। बता दें कि इस बार आईपीएल टीमों ने 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जबकि 57 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इस हिसाब से अगर हर फ्रैंचाइजी में अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी की संख्या पूरी करती है तो 61 खिलाड़ी नीलाम हो सकते हैं। इनमें से 22 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।
अर्जुन तेंदुलकर: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलकर आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने के हकदार बने हैं। अर्जुन का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है। माना जा रहा है कि कुछ टीमें उनमें निश्चित रूप से रुचि दिखा सकती हैं।
शांताकुमारन श्रीसंत: सात साल का प्रतिबंधन झेलकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से सक्रिय क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज श्रीसंत को लेकर प्रशंसकों समेत मीडिया और पूर्व क्रिकेटर्स के बीच खासी चर्चा है। केरल के लिए खेलने के बाद ही श्रीसंत ने नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया। श्रीसंत 37 साल के हो चुके हैं। हालांकि, उनकी फिटनेस बरकरार है। श्रीसंत का बेस प्राइस 75 लाख रुपए है।
शाहरुख खान: तमिलनाडु के शाहरुख खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन ठोके थे। उन्होंने फाइनल में भी बड़ौदा के खिलाफ 7 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए थे। आईपीएल नीलामी को लेकर 25 साल का यह बल्लेबाज भी चर्चा का विषय है।
मोहम्मद अजहरुद्दीन: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 54 गेंद में 137 रन की पारी खेली थी। उसके बाद से केरल के इस ओपनर की दुनिया भर में चर्चा हो रही है। वीरेंद्र सहवाग समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स उनकी तारीफ कर चुके हैं। इस बार नीलामी में अजहरुद्दीन अगर करोड़पति बन जाते हैं तो वह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
अवि बरोट: अवि बरोट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के लीग चरण में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्होंने 5 मैच में 56.60 के औसत से 283 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 184.97 का रहा था। उन्होंने इस दौरान 32 चौके और 12 छक्के लगाए।
आशुतोष अमन: 19 मई 1986 को बिहार के गया में जन्में आशुतोष अमन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में 5 मैच में 6.5 के औसत से 14 विकेट चटकाए। उन्होंने दो मैच में 4-4 विकेट भी लिए। अमन ने टी20 में डेब्यू फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से ही किया था। वह दिसंबर 2018 में 2018-19 रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट (Ranji Trophy tournament) में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
चेतन सकारिया: चेतन सकारिया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के शीर्ष गेंदबाजों की सूची में छठे नंबर पर हैं। उन्होंने 5 मैच में 8.17 के औसत से 98 रन देते हुए कुल 12 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने एक मैच में 5 विकेट भी लिए थे। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा (65) डॉट बॉल डालने वाले गेंदबाज रहे थे।
