भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार (6 सितंबर) को IPL 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहला मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अबुधाबी में खेला जाएगा।

कोरोना काल से पहले जारी शेड्यूल में भी इन्हीं दो टीमों के बीच पहला मुकाबला होना था। आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को होगा। फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाना है।

53 दिन में 8 टीमों के बीच 60 मुकाबले खेले जाने हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच शनिवार को खेला जाएगा। इसके बाद रविवार यानी 20 सितंबर को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। यह दुबई में इस सीजन का पहला मैच होगा। वहीं, दुबई में 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। शारजाह में पहला मुकाबला 22 सितंबर को होगा। उस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम होगी।

IPL 2020 SCHEDULE: दुबई में होंगे सबसे ज्यादा मुकाबले; जानिए पूरा शेड्यूल

इस बार 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) होंगे। उस दिन पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगा। दूसरा मैच शाम 7:30 से खेला जाएगा। जिस दिन सिर्फ एक मुकाबले होंगे उस रोज मैच शाम 7:30 बजे से ही होगा। दुबई में 24, अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ की तारीखों और मैदान का ऐलान बाद में किया जाएगा।

Live Blog

Highlights

    17:08 (IST)06 Sep 2020
    आईपीएल का एल-क्लासिको

    मुंबई-चेन्नई के मैच को आईपीएल का ‘एल-क्लासिको’ भी कहा जाता है। जिस तरह स्पेन में बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड के मैच को एल-क्लासिको कहा जाता है उसी तरह आईपीएल में मुंबई-चेन्नई को मैच को भी इसी नाम से जाना जाता है। यह नाम मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में पहली बार लिया था।

    16:59 (IST)06 Sep 2020
    मुंबई और बेंगलुरु के बीच होने वाला था पहला मैच

    यूएई जाने के बाद चेन्नई की टीम के 2 खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। जिससे टीम की तैयारियों को झटका लगा था। 4 सितंबर से टीम ने अपना अभ्यास शुरू किया। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह बात सामने आ रही थी कि आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल चेन्नई की जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला मैच खेलने का मौका दे सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

    16:58 (IST)06 Sep 2020
    अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट को मिली मंजूरी

    आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कोरोना के कारण हर एक टीम को सिर्फ 24 खिलाड़ी ही साथ ले जाने की इजाजत दी है। पहले फ्रेंचाइजी को 25 खिलाड़ी रखने की अनुमति थी। टूर्नामेंट में अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट की भी मंजूरी दी। यानी टूर्नामेंट में कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो टीम उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी टीम में शामिल कर सकेंगी।

    16:55 (IST)06 Sep 2020
    दुबई में होगे सबसे ज्यादा मैच

    बीसीसीआई के मुताबिक, दुबई में इस बार सबसे ज्यादा मैच खेले जाएंगे। दुबई में 24, अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ की तारीखों और मैदान का ऐलान बाद में किया जाएगा। इस बार 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) होंगे। उस दिन पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगा। दूसरा मैच शाम 7:30 से खेला जाएगा। जिस दिन सिर्फ एक मुकाबले होंगे उस रोज मैच शाम 7:30 बजे से ही होगा।

    15:02 (IST)06 Sep 2020
    खत्म नहीं हो रहीं चेन्नई की मुश्किलें

    आईपीएल शुरू होने से पहले ही चेन्नई की टीम मुश्किलों का सामना कर रही है। टीम के बल्लेबाजों को सही अभ्यास का मौका नहीं मिल रहा है। वे स्पिनर्स पर तो अभ्यास कर ले रहे हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों की कमी उन्हें खल रही है। दीपक चाहर कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण अभी भी क्वारेंटाइन हैं। उनके साथ चेन्नई से गए नेट गेंदबाज भी आइसोलेशन में हैं। अभ्याय के लिए सिर्फ शार्दुल ठाकुर और केएम आसिफ हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और इंग्लैंड के सैम करन टीम से नहीं जुड़े हैं। वहीं लुंगी एंगिडी हाल ही में पहुंचे हैं तो उन्हें आइसोलेशन में जाना पड़ा है।

    14:04 (IST)06 Sep 2020
    सीएसके से जुड़ सकते हैं रैना

    सीएसके ने रैना और भज्जी दोनों के रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की है। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता का मानना है कि रैना भले ही शुरुआती मैच मिस करें, लेकिन वो यूएई में सीएसके टीम से वापस जुड़ जाएंगे। क्वारंटाइन नियमों के चलते रैना को सीएसके के लिए शुरुआती मैच छोड़ने पड़ सकते हैं, लेकिन यह बल्लेबाज टीम में इस साल वापसी जरूर करेगा। दासगुप्ता को लगता है कि यह भी एक वजह है, जिसके कारण सीएसके टीम ने रैना का कोई रिप्लेसमेंट खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं किया है।

    13:28 (IST)06 Sep 2020
    पहले मैच में कौन होगा आमने-सामने?

    अभी तक ऐसा माना जा रहा है कि पिछली चैम्पियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स 19 सितंबर को पहले मैच में आमने0सामने होंगे। लेकिन यह अभी तय नहीं है और इस पर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।

    12:19 (IST)06 Sep 2020
    आईपीएल से हटे ये खिलाड़ी

    अब तक पांच खिलाड़ियों ने आईपीएल के 13वें सीजन से अपना नाम वापस लिया है। इनमें चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना और हरभजन सिंह, मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के केन रिचर्डसन और दिल्ली कैपिटल्स के जेसन रॉय शामिल हैं।

    11:21 (IST)06 Sep 2020
    अलग तरह का हो सकता है शेड्यूल

    आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने संकेत दिए हैं कि इस बार का शेड्यूल पारंपरिक आईपीएल शेड्यूल से बिल्कुल अलग होगा। आईपीएल की परंपरा रही है कि उद्घाटन मैच पिछले साल की दो फाइनलिस्ट टीम के बीच ही होता है। इस बार यह परंपरा बदल सकती है, इसकी वजह है सीएसके की तैयारियों में आई बाधा।

    11:05 (IST)06 Sep 2020
    हर 5वें दिन होगा कोरोना टेस्ट

    इस बार आईपीएल में खिलाड़ियों समेत स्टाफ मेंबर्स का हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट होगा। टूर्नामेंट के दौरान करीब 20 हजार टेस्ट किए जाएंगे। इसके लिए बीसीसीआई ने 10 करोड़ का बजट मंजूर किया है। यदि कोई पॉजिटिव आता है, तो उसे 7 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। इस दौरान तीन टेस्ट होंगे। इसमें रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उसे बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री दी जाएगी।

    10:16 (IST)06 Sep 2020
    ब्लूटूथ पहनेंगे खिलाड़ी

    बोर्ड ने आईपीएल में कोरोना संक्रमण पर नजर रखने के लिए खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए ब्लूटूथ बैज दिए हैं। खिलाड़ियों के साथ यूएई आए फैमिली मेंबर्स को भी यह बैज पहनना जरूरी है। एक हेल्थ ऐप भी तैयार किया गया है, जिसमें सभी को रोज बॉडी टेम्प्रेचर की जानकारी देनी है।

    10:04 (IST)06 Sep 2020
    मैच शेड्यूल के मुताबिक ही होंगे

    बुधवार को बीसीसीआई के ट्रैजरर अरुण धूमल ने कहा था- मैच शेड्यूल के मुताबिक ही होंगे। ये सभी मैच यूएई के तीन शहरों दुबई, अबूधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। पहली बार लीग का फाइनल वीकेंड की जगह वीक-डे (मंगलवार) पर होगा। शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे से शुरू होंगे। दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे।

    09:00 (IST)06 Sep 2020
    बायो सिक्योर माहौल में होगा आईपीएल

    आईपीएल बायो-सिक्योर माहौल में होगा। 53 दिन में सभी 8 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। एक एलिमिनेटर, दो क्वालिफायर और फाइनल समेत आईपीएल में कुल 60 मैच होंगे।

    08:47 (IST)06 Sep 2020
    बगैर दर्शकों के होंगे मुकाबले

    कोविड- 19 (Covid- 19) के कारण यह लीग इस बार बगैर दर्शकों के यूएई में खेली जाएगी। पहले इस लीग का आयोजन 29 मार्च से शुरू होना था। लेकिन वैश्विक महामारी के कारण इस लीग को तब स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद इस साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद बीसीसीआई को आईसीसी शेड्यूल से खाली विंडो मिल गई, जिसके बाद इस लीग को बायो सिक्योर बबल में यूएई में कराने का फैसला लिया गया।