भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार (6 सितंबर) को IPL 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहला मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अबुधाबी में खेला जाएगा।
कोरोना काल से पहले जारी शेड्यूल में भी इन्हीं दो टीमों के बीच पहला मुकाबला होना था। आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को होगा। फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाना है।
Indian Premier League (IPL) Governing Council releases the complete fixtures for the league stage of the Dream11 IPL 2020 to be held in UAE. https://t.co/7FRfkI6Cbg pic.twitter.com/iM4HTBpMNo
— ANI (@ANI) September 6, 2020
53 दिन में 8 टीमों के बीच 60 मुकाबले खेले जाने हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच शनिवार को खेला जाएगा। इसके बाद रविवार यानी 20 सितंबर को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। यह दुबई में इस सीजन का पहला मैच होगा। वहीं, दुबई में 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। शारजाह में पहला मुकाबला 22 सितंबर को होगा। उस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम होगी।
IPL 2020 SCHEDULE: दुबई में होंगे सबसे ज्यादा मुकाबले; जानिए पूरा शेड्यूल
इस बार 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) होंगे। उस दिन पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगा। दूसरा मैच शाम 7:30 से खेला जाएगा। जिस दिन सिर्फ एक मुकाबले होंगे उस रोज मैच शाम 7:30 बजे से ही होगा। दुबई में 24, अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ की तारीखों और मैदान का ऐलान बाद में किया जाएगा।


मुंबई-चेन्नई के मैच को आईपीएल का ‘एल-क्लासिको’ भी कहा जाता है। जिस तरह स्पेन में बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड के मैच को एल-क्लासिको कहा जाता है उसी तरह आईपीएल में मुंबई-चेन्नई को मैच को भी इसी नाम से जाना जाता है। यह नाम मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में पहली बार लिया था।
यूएई जाने के बाद चेन्नई की टीम के 2 खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। जिससे टीम की तैयारियों को झटका लगा था। 4 सितंबर से टीम ने अपना अभ्यास शुरू किया। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह बात सामने आ रही थी कि आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल चेन्नई की जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला मैच खेलने का मौका दे सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कोरोना के कारण हर एक टीम को सिर्फ 24 खिलाड़ी ही साथ ले जाने की इजाजत दी है। पहले फ्रेंचाइजी को 25 खिलाड़ी रखने की अनुमति थी। टूर्नामेंट में अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट की भी मंजूरी दी। यानी टूर्नामेंट में कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो टीम उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी टीम में शामिल कर सकेंगी।
बीसीसीआई के मुताबिक, दुबई में इस बार सबसे ज्यादा मैच खेले जाएंगे। दुबई में 24, अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ की तारीखों और मैदान का ऐलान बाद में किया जाएगा। इस बार 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) होंगे। उस दिन पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगा। दूसरा मैच शाम 7:30 से खेला जाएगा। जिस दिन सिर्फ एक मुकाबले होंगे उस रोज मैच शाम 7:30 बजे से ही होगा।
आईपीएल शुरू होने से पहले ही चेन्नई की टीम मुश्किलों का सामना कर रही है। टीम के बल्लेबाजों को सही अभ्यास का मौका नहीं मिल रहा है। वे स्पिनर्स पर तो अभ्यास कर ले रहे हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों की कमी उन्हें खल रही है। दीपक चाहर कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण अभी भी क्वारेंटाइन हैं। उनके साथ चेन्नई से गए नेट गेंदबाज भी आइसोलेशन में हैं। अभ्याय के लिए सिर्फ शार्दुल ठाकुर और केएम आसिफ हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और इंग्लैंड के सैम करन टीम से नहीं जुड़े हैं। वहीं लुंगी एंगिडी हाल ही में पहुंचे हैं तो उन्हें आइसोलेशन में जाना पड़ा है।
सीएसके ने रैना और भज्जी दोनों के रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की है। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता का मानना है कि रैना भले ही शुरुआती मैच मिस करें, लेकिन वो यूएई में सीएसके टीम से वापस जुड़ जाएंगे। क्वारंटाइन नियमों के चलते रैना को सीएसके के लिए शुरुआती मैच छोड़ने पड़ सकते हैं, लेकिन यह बल्लेबाज टीम में इस साल वापसी जरूर करेगा। दासगुप्ता को लगता है कि यह भी एक वजह है, जिसके कारण सीएसके टीम ने रैना का कोई रिप्लेसमेंट खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं किया है।
अभी तक ऐसा माना जा रहा है कि पिछली चैम्पियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स 19 सितंबर को पहले मैच में आमने0सामने होंगे। लेकिन यह अभी तय नहीं है और इस पर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
अब तक पांच खिलाड़ियों ने आईपीएल के 13वें सीजन से अपना नाम वापस लिया है। इनमें चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना और हरभजन सिंह, मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के केन रिचर्डसन और दिल्ली कैपिटल्स के जेसन रॉय शामिल हैं।
आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने संकेत दिए हैं कि इस बार का शेड्यूल पारंपरिक आईपीएल शेड्यूल से बिल्कुल अलग होगा। आईपीएल की परंपरा रही है कि उद्घाटन मैच पिछले साल की दो फाइनलिस्ट टीम के बीच ही होता है। इस बार यह परंपरा बदल सकती है, इसकी वजह है सीएसके की तैयारियों में आई बाधा।
इस बार आईपीएल में खिलाड़ियों समेत स्टाफ मेंबर्स का हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट होगा। टूर्नामेंट के दौरान करीब 20 हजार टेस्ट किए जाएंगे। इसके लिए बीसीसीआई ने 10 करोड़ का बजट मंजूर किया है। यदि कोई पॉजिटिव आता है, तो उसे 7 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। इस दौरान तीन टेस्ट होंगे। इसमें रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उसे बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री दी जाएगी।
बोर्ड ने आईपीएल में कोरोना संक्रमण पर नजर रखने के लिए खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए ब्लूटूथ बैज दिए हैं। खिलाड़ियों के साथ यूएई आए फैमिली मेंबर्स को भी यह बैज पहनना जरूरी है। एक हेल्थ ऐप भी तैयार किया गया है, जिसमें सभी को रोज बॉडी टेम्प्रेचर की जानकारी देनी है।
बुधवार को बीसीसीआई के ट्रैजरर अरुण धूमल ने कहा था- मैच शेड्यूल के मुताबिक ही होंगे। ये सभी मैच यूएई के तीन शहरों दुबई, अबूधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। पहली बार लीग का फाइनल वीकेंड की जगह वीक-डे (मंगलवार) पर होगा। शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे से शुरू होंगे। दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे।
आईपीएल बायो-सिक्योर माहौल में होगा। 53 दिन में सभी 8 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। एक एलिमिनेटर, दो क्वालिफायर और फाइनल समेत आईपीएल में कुल 60 मैच होंगे।
कोविड- 19 (Covid- 19) के कारण यह लीग इस बार बगैर दर्शकों के यूएई में खेली जाएगी। पहले इस लीग का आयोजन 29 मार्च से शुरू होना था। लेकिन वैश्विक महामारी के कारण इस लीग को तब स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद इस साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद बीसीसीआई को आईसीसी शेड्यूल से खाली विंडो मिल गई, जिसके बाद इस लीग को बायो सिक्योर बबल में यूएई में कराने का फैसला लिया गया।