इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का एलिमिनेटर आज यानी 6 नवंबर को अबुधाबी में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। इस मैच में उसने एक बदलाव किया है। ऋद्धिमान साहा चोटिल हैं। उनकी जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी श्रीवत्स गोस्वामी उठाएंगे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर चार बदलाव के साथ उतरी है। उसने क्रिस मॉरिस, शाहबाज नदीम, इसुरू उडाना और जोसुआ फिलिप की जगह एडम जंपा, नवदीप सैनी, मोइन अली और एरोन फिंच को प्लेइंग इलेवन में चुना है।
इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचने के लिए 8 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स से क्वालिफायर 2 में भिड़ेगी। हारने वाली टीम आईपीएल चैंपियन बनने की रेस से बाहर हो जाएगी। पांच नवंबर को हुए क्वालिफायर 1 में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 57 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले हुए। एक में हैदराबाद और एक में बंगलौर ने बाजी मारी। 21 सितंबर को दुबई में खेले गए मैच में बंगलौर ने 10 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, 31 अक्टूबर को शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 5 विकेट से मात दी थी। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।
SRH vs RCB Live Score, IPL 2020 Live Cricket Score: यहां जानिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), एरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, ए़डम जंपा, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

Highlights
हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने का दारोमदार राशिद खान और टी नटराजन पर रहेगा। राशिद खान ने आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए हैं। नटराजन के नाम 14 विकेट हैं। वहीं, संदीप शर्मा 13 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं।
हैदराबाद के संदीप शर्मा ने इस विराट कोहली के खिलाफ अब तक 50 गेंदें फेंकी हैं। इनमें से 21 गेंद पर विराट कोहली एक भी रन नहीं बना पाए हैं। संदीप शर्मा ने उन्हें कुल 69 रन दिए हैं और 7 विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई है।
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने अपनी टीम की तेज गेंदबाजी की अगुआई करने वाले जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज बताया और उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें खेलते हुए देखना हमेशा शानदार रहा है। बुमराह और उनके तेज गेंदबाजी जोड़ीदार ट्रेंट बोल्ट ने गुरूवार को आईपीएल क्वालीफायर एक में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी लाइन अप को धोकर मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचाने में मदद की। बांड ने मुंबई इंडियंस द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये गये वीडियो में कहा, ‘जसप्रीत (बुमराह) को गेंदबाजी करते हुए देखना सम्मान की बात है। दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज अपना काम करता है।’ बुमराह ने अपने चार ओवरों में 14 रन देकर चार विकेट चटकाये जबकि बोल्ट ने अपने दो ओवर में नौ रन देकर दो विकेट झटके जिससे मुंबई की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराया। बांड ने बोल्ट के प्रदर्शन की भी प्रशंसा की।
आईपीएल 2020 में देवदत्त पडिक्कल ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए सबसे ज्यादा 472 रन बनाए हैं। इसके बाद कप्तान विराट कोहली का नंबर आता है। विराट कोहली ने इस सीजन में अब तक 460 रन बनाए हैं। एबी डिविलियर्स 398 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर एक और परेशानी है। उसके ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने पिछले चार मैचों में 55 रन देकर सिर्फ 2 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 9.43 के इकॉनमी से रन दिए हैं। संदीप शर्मा आईपीएल में कोहली को सात बार आउट कर चुके हैं, जो टूर्नामेंट का एक रिकॉर्ड है।
आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के मध्यक्रम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इसका असर उसके मैच फिनिश करने पर भी दिखने लगा है। बंगलौर ने पिछले चार मैचों में डेथ ओवर्स में क्रमश: 44, 35, 27 और 49 रन बनाए, जबकि इस दौरान क्रमश: 4, 4, 3 और 5 विकेट गंवाए।
डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2020 में अब तक 44.08 की औसत से 529 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। वे आईपीएल के 6 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। डेविड वॉर्नर के अलावा टीम में मनीष पांडे (380), जॉनी बेयरस्टो (345) और ऋद्धिमान साहा (214) पर बैटिंग की जिम्मेदारी होगी।
आईपीएल 2020 के लीग राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर दोनों ने ही 14 में से 7 मैच जीते और 7 हारे। दोनों के 14-14 अंक रहे। हालांकि, बेहतर नेट रनरेट के आधार पर हैदराबाद तीसरे और बंगलौर चौथे स्थान पर रही। डेविड वॉर्नर की टीम ने अपने आखिरी तीनों मैच जीते हैं। वहीं, विराट कोहली की सेना को पिछले 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।