IPL 2020 Prize Money: मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का खिताब जीत लिया। उसे प्राइज मनी के रूप में विनर ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपए और उप विजेता दिल्ली कैपिटल्स को 12.50 करोड़ रुपए मिले। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस सीजन प्राइज मनी आधी करने का फैसला लिया था, लेकिन अंत में उसने अपने इस निर्णय को वापस ले लिया। खास यह है कि आईपीएल रनरअप की प्राइज मनी टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली की कीमत से 4.5 करोड़ रुपए कम है।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली की एक सीजन की सैलरी 17 करोड़ रुपए है। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने विराट कोहली को रिटेन किया था। बीसीसीआई ने इस साल की शुरुआत में कॉस्ट कटिंग के चलते सख्त कदम उठाए थे। इसी के चलते बीसीसीआई ने पिछले साल के मुकाबले इस बार IPL की प्राइज मनी आधी करने का फैसला किया था। हालांकि, आईपीएल 2020 के फाइनल के बाद बीसीसीआई ने अपना यह फैसला वापस ले लिया। बता दें कि आईपीएल के 12वें सीजन यानी आईपीएल 2019 विजेता को विनर ट्रॉफी के अलावा 20 करोड़ रुपए मिले थे। वहीं, उप विजेता (चेन्नई सुपरकिंग्स) को 12.5 करोड़ रुपए से संतोष करना पड़ा था. प्लेऑफ में मैच गंवाने वाली टीमों को 8.75-8.75 करोड़ रुपए मिले थे।

यहां जानिए किसके हिस्से आई कितनी राशि और कौन सा अवार्ड

टीम/खिलाड़ीअवॉर्डप्राइज मनी (रुपए में)
मुंबई इंडियंसचैंपियनविनर ट्रॉफी और 20 करोड़
दिल्ली कैपिटल्सउपविजेता12.5 करोड़
मुंबई इंडियंसफेयरप्लेफेयरप्ले ट्रॉफी
ट्रेंट बोल्टमैन ऑफ द मैचट्रॉफी और 5 लाख
देवदत्त पडिक्कलएमर्जिंग प्लेयरट्रॉफी और 10 लाख
केएल राहुलगेम चेंजर ऑफ द ईयरट्रॉफी और 10 लाख
कीरोन पोलार्डसुपर स्ट्राइकर ऑफ द ईयरट्रॉफी और 10 लाख
ईशान किशनलेट्स क्रैक इट सिक्सेस ऑफ द ईयरट्रॉफी और 10 लाख
ट्रेंट बोल्टपावर प्लेयर ऑफ द ईयरट्रॉफी और 10 लाख
कगिसो रबाडापर्पल कैपपर्पल कैप और 10 लाख
केएल राहुलऑरेंज कैपऑरेंज कैप और 10 लाख
जोफ्रा आर्चरमोस्ट वैल्यूएबल प्लेयरट्रॉफी और 10 लाख

जोफ्रा आर्चर मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुने गए। उन्होंने 20 विकेट लिए। उन्होंने 175 गेंदें डॉट फेंकी, पांच कैच पकड़े और 10 छक्के लगाए। ईशान किशन इस सीजन सबसे ज्यादा 30 छक्के लगाए। कीरोन पोलार्ड का स्ट्राइक रेट 191.42 का रहा। केएल राहुल के गेम चेंजर ऑफ द ईयर का अवार्ड हार्दिक पंड्या ने लिया।