इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल0 के 13वें सीजन में 27 मुकाबले हो चुके हैं। अब यह साफ होने लगा है कि प्लेऑफ में कौन सी टीम जगह बना सकती है। फिलहाल इस रेस में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स बराबर से आगे बढ़ रही है। मुंबई ने टूर्नामेंट के 27वें मैच में दिल्ली को हराकर पहला स्थान हासिल कर लिया है। रोहित शर्मा की टीम ने श्रेयस अय्यर की टीम को इसके साथ ही पहले स्थान से नीचे भी खिसका दिया। दोनों के 10-10 हैं, लेकिन बेहतर रनरेट के आधार पर मुंबई की टीम टॉप पॉजिशन पर पहुंच गई है।

मुंबई और दिल्ली ने 7-7 मैच खेल लिए हैं। दोनों को 5-5 मैच में जीत मिली है और 2-2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई का रनरेट +1.327 और दिल्ली का रनरेट +1.038 है। रविवार (11 अक्टूबर) को हुए एक अन्य मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है। उसने चेन्नई सुपरकिंग्स को पीछे छोड़ा। राजस्थान ने 7 मैच में 3 जीते हैं और 4 हारे हैं। उसके 6 अंक हैं। हैदराबाद के भी इतने ही अंक हैं और वह रनरेट के आधार पर पांचवें स्थान पर कायम है।

बल्लेबाजों में हैदराबाद के डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो टॉप-5 में हैं। वॉर्नर के 7 मैच में 275 और बेयरस्टो के 7 मैच में 257 रन हैं। टॉप टेन में इन दोनों के अलावा हैदराबाद का कोई बल्लेबाज नहीं है। राजस्थान का एक भी बल्लेबाज टॉप-10 में नहीं है। मुंबई के बल्लेबाजों की बात करें तो सूर्यकुमार यादव 7 मैच में 233 रन के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा 7 मैच में 216 रन के साथ 10वें पायदान पर हैं। दिल्ली के कप्तान अय्यर 7 मैच में 245 रन के साथ छठे स्थान पर हैं।

गेंदबाजों में कगिसो रबाडा 7 मैच में 17 विकेट के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। जसप्रीत बुमराह 11 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। उनके साथ ट्रेंट बोल्ट 11 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 7 मैच में 10 विकेट के साथ राशिद खान चौथे पायदान पर हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी टॉप-5 में कायम हैं। उनके 7 मैच में 10 विकेट हैं। टॉप-10 में जोफ्रा आर्चर, युजवेंद्र चहल, जेम्स पैटिंसन, एनरिच नोर्त्जे और रवि बिश्नोई हैं।

अंकतालिका में टीमों की स्थिति (12 अक्टूबर 2020, सुबह 11:00 बजे तक)

क्रमटीममैचजीतेहारेबेनतीजापॉइंटनेट रनरेट
1मुंबई इंडियंस752010+1.327
2दिल्ली कैपिटल्स752010+1.038
3कोलकाता नाइट राइडर्स64208+0.017
4रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर64208+0.820
5सनराइजर्स हैदराबाद73406+0.153
6राजस्थान रॉयल्स73406-0.872
7चेन्नई सुपरकिंग्स72504-0.588
8किंग्स इलेवन पंजाब71602-0.381

टॉप-5 बल्लेबाज  (12 अक्टूबर 2020, सुबह 11 बजे तक)

क्रमबल्लेबाजटीममैचरनहाइएस्टस्ट्राइक रेट
1केएल राहुलपंजाब7387132*134.84
2मयंक अग्रवालपंजाब7337106158.96
3फाफ डुप्लेसिसचेन्नई730787*147.59
4डेविड वॉर्नरहैदराबाद727560125.00
5जॉनी बेयरस्टोहैदराबाद725797133.16

टॉप-5 गेंदबाज  (12 अक्टूबर 2020, सुबह 11 बजे तक)

क्रमगेंदबाजटीममैचओवरविकेटइकॉनमीरन
1कगिसो रबाडादिल्ली727.4177.69213
2जसप्रीत बुमराहमुंबई728117.92222
 3ट्रेंट बोल्टमुंबई727.2118.01219
4राशिद खानहैदराबाद728105.03141
5मोहम्मद शमीपंजाब726.4108.36223