आईपीएल के 13वें सीजन में 54 मुकाबले हो चुके हैं। लीग स्टेज में दो मैच हैं। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस के अलावा और कौन सी टीम जा रही है। टूर्नामेंट के 53वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर उसे बाहर कर दिया। चेन्नई खुद भी बाहर हो चुकी है। इसके बाद 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स पर 60 रनों की बड़ी जीत हासिल की। मैच हारकर राजस्थान की टीम बाहर हो गई तो कोलकाता टॉप-4 में पहुंच गई।

टॉप-4 में पहुंचने का मतलब यह नहीं है कि कोलकाता की टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। अभी टूर्नामेंट में दो मैच बाकी हैं। उससे यह फैसला होगा कि वह आगे जाएगी या नहीं। टूर्नामेंट का 55वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच खेला जाएगा। आरसीबी दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर है, लेकिन दोनों का रनरेट कोलकाता से थोड़ा ज्यादा है। अगर 20-30 रन से या 5-6 विकेट से किसी को हार मिलती है तो वह कोलकाता से नीचे हो जाएगी।

ऐसे में यह मुकाबला आरसीबी और दिल्ली के लिए क्वार्टरफाइनल की तरह बन चुका है, जो टीम जीतेगी वह आगे जाएगी। कम से कम दोनों टीमें यह भी चाहेगी कि मैच में हार का अंतर बहुत कम हो। दूसरी ओर, सनराइजर्स की बात करें तो वह पांचवें पायदान पर है, लेकिन केकेआर से रनरेट में आगे है। अगर उसने मुंबई को लीग राउंड के आखिरी मुकाबले में हरा दिया तो वह सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। दिल्ली और आरसीबी के बीच होने वाले मैच से सबकुछ साफ हो जाएगा।

अंकतालिका में टीमों की स्थिति (2 नवंबर 2020, सुबह 10:00 बजे तक)

क्रमटीममैचजीतेहारेबेनतीजापॉइंटनेट रनरेट
1मुंबई इंडियंस1284016+1.186
2रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर1376014-0.145
3दिल्ली कैपिटल्स1376014-0.159
4कोलकाता नाइटराइडर्स1477014-0.214
5सनराइजर्स हैदराबाद1367012+0.555
6किंग्स इलेवन पंजाब</td> 1468012-0.162
7चेन्नई सुपरकिंग्स1468012-0.455
8राजस्थान रॉयल्स1468012-0.569

ऑरेंज कैप की बात करें तो रविवार (1 नवंबर) को हुए दो मुकाबलों के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल टॉप-5 से बाहर हो गए। फाफ डुप्लेसिस और शुभमन गिल की एंट्री हुई है। डुप्लेसिस ने 13 मैच में 449 रन बनाकर टूर्नामेंट का अंत किया। वे फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं। शुभमन गिल के 14 मैच में 440 रन हैं और वे पांचवें पायदान पर हैं। केएल राहुल ने 14 मैच में 670 रन बनाकर टूर्नामेंट का अंत किया। वे पहले पायदान पर हैं। अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले उनके रन बहुत ज्यादा है और वे ऑरेंज कैप जीत सकते हैं।

टॉप-5 बल्लेबाज  (2 नवंबर 2020, सुबह 10:00 बजे तक)

क्रमबल्लेबाजटीममैचरनहाइएस्टस्ट्राइक रेट
1केएल राहुलपंजाब14670132*129.34
2शिखर धवनदिल्ली13471106*146.72
3फाफ डुप्लेसिसचेन्नई1444987*140.75
4डेविड वॉर्नरहैदराबाद1344466134.95
5शुभमन गिलकोलकाता1444070*117.96

पर्पल कैप की बात करें टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट से मोहम्मद शमी बाहर हो गए। उन्होंने 14 मैच में 20 विकेट लेकर टूर्नामेंट में अपना सफर खत्म किया। जोफ्रा आर्चर ने भी 20 विकेट लेकर सफर खत्म किया, लेकिन इकॉनमी रेट में वो शमी से बेहतर हैं। आर्चर 6.55 इकॉनमी रेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। युजवेंद्र चहल 7.15 की इकॉनमी से 20 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं। शमी की इकॉनमी रेट 8.57 है और वे फिलहाल छठे नंबर पर हैं। पहले पायदान पर जसप्रीत बुमराह बने हुए हैं।

टॉप-5 गेंदबाज  (2 नवंबर 2020, सुबह 10:00 बजे तक)

क्रमगेंदबाजटीममैचओवरविकेटइकॉनमीरन
1जसप्रीत बुमराहमुंबई1352236.96362
2कगिसो रबाडादिल्ली1350.4238.19415
 3जोफ्रा आर्चरराजस्थान1455.4206.55365
4युजवेंद्र चहलबंगलौर1349.1207.15352
5ट्रेंट बोल्टमुंबई1351.2208.14418