इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 45 मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर है। अब अंक तालिका में प्रतिदिन बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टूर्नामेंट के 44वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को हराकर 2 अंक हासिल की थी। इसके साथ वह आठवें से सातवें स्थान पर पहुंची थी, लेकिन चार घंटे बाद ही 45वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को रौंद दिया। इस जीत के साथ उसने चेन्नई को फिर से आठवें नंबर पर धकेल दिया और टीम छठे पायदान पर पहुंच गई।

राजस्थान की इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गई। उसके 12 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक ही हैं। दूसरी ओर, राजस्थान के 12 मैच में 10 अंक हो गए है। बेन स्टोक्स की तूफानी शतक की बदौलत टीम प्लेऑफ की दौड़ में कायम है। दूसरी ओर, मैच हारने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और मुंबई की उम्मीदों को झटका नहीं लगा है। आरसीबी की टीम के 11 मैच में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं। वह अभी तीसरे नंबर पर है। दूसरी ओर, मुंबई की टीम 11 मैच में 14 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है।

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई को तीन मैच में सिर्फ एक जीत की आवश्यकता है। राजस्थान की टीम का भविष्य कोलकाता नाइटराइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शनों पर निर्भर करेगा। राजस्थान के अगले दो मुकाबले पंजाब और कोलकाता के खिलाफ हैं। ये दोनों टीमें अंक तालिका में राजस्थान से ऊपर हैं। अब देखना होगा कि आगे के मुकाबलों में किस टीम का प्रदर्शन कैसा होता है, लेकिन एक बात तो निश्चित है कि अंक तालिका में उतार-चढ़ाव लगातार देखने को मिलेगा।

अंकतालिका में टीमों की स्थिति (26 अक्टूबर 2020, सुबह 10:00 बजे तक)

क्रमटीममैचजीतेहारेबेनतीजापॉइंटनेट रनरेट
1मुंबई इंडियंस1174014+1.252
2दिल्ली कैपिटल्स1174014+0.434
3रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर1174014+0.092
4कोलकाता नाइटराइडर्स1165012-0.476
5किंग्स इलेवन पंजाब1156010-0.103
6राजस्थान रॉयल्स1257010-0505
7सनराइजर्स हैदराबाद114708+0.029
8चेन्नई सुपरकिंग्स124808-0.602

दूसरी ओर, बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली वापिस टॉप-5 में पहुंच गए हैं। कोहली के 11 मैच में 415 हो गए हैं। श्रेयस अय्यर टॉप-5 से बाहर हो गए हैं। उनके 11 मैच में 382 रन हैं। केएल राहुल 11 मैच में 567 रन के साथ पहले पायदान पर काबिज हैं। दूसरी ओर, गेंदबाजों की बात करें तो युजवेंद्र चहल ने टॉप-5 में वापसी की है। उनके 11 मैच में 16 विकेट हैं। ट्रेंट बोल्ट बाहर हो गए हैं।

टॉप-5 बल्लेबाज  (26 अक्टूबर 2020, सुबह 10:00 बजे तक)

क्रमबल्लेबाजटीममैचरनहाइएस्टस्ट्राइक रेट
1केएल राहुलपंजाब11567132*133.41
2शिखर धवनदिल्ली11471106*148.11
3विराट कोहलीबंगलौर1141590*125.00
4फाफ डुप्लेसिसचेन्नई1240487*140.70
5मयंक अग्रवालपंजाब10398106155.46

 

टॉप-5 गेंदबाज  (26 अक्टूबर 2020, सुबह 10:00 बजे तक)

क्रमगेंदबाजटीममैचओवरविकेटइकॉनमीरन
1कगिसो रबाडादिल्ली1143.4237.64334
2जोफ्रा आर्चरराजस्थान1247.4176.71320
 3जसप्रीत बुमराहमुंबई1144177.52331
4मोहम्मद शमीपंजाब1142.4172.43360
5युजवेंद्र चहलबंगलौर1142167.04296