इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में 39 मैच हो चुके हैं। अब तक एक बार भी आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है। उसने 21 अक्टूबर की रात कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की और पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और शीर्ष पर कायम दिल्ली कैपिटल्स के 10-10 मैचों में 14-14 अंक हैं। हालांकि, उसका नेट रनरेट दिल्ली से कम है। बंगलौर की जीत से केकेआर की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। केकेआर के 10 मैचों में 10 अंक ही हैं। पांचवें और छठे नंबर पर क्रमशः किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स हैं। दोनों के 8-8 अंक हैं। यानी नीचे की टीमें लगातार मैच जीतती हैं तो केकेआर पर टॉप-4 से बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा, क्योंकि पंजाब का नेट रनरेट केकेआर से बेहतर है।

अंकतालिका में टीमों की स्थिति (22 अक्टूबर 2020, सुबह 11:00 बजे तक)

क्रमटीममैचजीतेहारेबेनतीजापॉइंटनेट रनरेट
1दिल्ली कैपिटल्स1073014+0.774
2रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर1073014+0.182
3मुंबई इंडियंस963012+1.201
4कोलकाता नाइटराइडर्स1055010-0.828
5किंग्स इलेवन पंजाब104608-0.177
6राजस्थान रॉयल्स104608-0.591
7सनराइजर्स हैदराबाद93606+0.008
8चेन्नई सुपरकिंग्स103706-0.463

ऑरेंज कैप की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल लगातार टॉप पर बने हुए हैं। हालांकि, अब उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन से कड़ी चुनौती मिल रही है। यदि पंजाब प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई तो धवन के पास उन्हें पीछे छोड़ने के लिए कुछ ज्यादा मैच खेलने को मिलेंगे। तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः मयंक अग्रवाल, फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली हैं। हालांकि, इन सभी को श्रेयस अय्यर, डेविड वार्नर, क्विंटन डीकॉक, देवदत्त पडिक्कल और जॉनी बेयरस्ट को कड़ी चुनौती देते दिख रहे हैं।

टॉप-5 बल्लेबाज  (22 अक्टूबर 2020, सुबह 11:00 बजे तक)

क्रमबल्लेबाजटीममैचरनहाइएस्टस्ट्राइक रेट
1केएल राहुलपंजाब10540132*135.67
2शिखर धवनदिल्ली10465106*149.03
3मयंक अग्रवालपंजाब10398106155.46
4फाफ डुप्लेसिसचेन्नई1037587*141.50
5विराट कोहलीबंगलौर1036590*126.29

पर्पल कैप की टॉप-5 में भी थोड़ा सा बदलाव हुआ है। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के युजवेंद्र चहल अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह अब चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा का कब्जा बरकरार है। वह अब तक 21 विकेट ले चुके हैं। दूसरे नंबर पर पंजाब के मोहम्मद शमी हैं। शमी के खाते में 16 विकेट हैं।

टॉप-5 गेंदबाज  (22 अक्टूबर 2020, सुबह 11:00 बजे तक)

क्रमगेंदबाजटीममैचओवरविकेटइकॉनमीरन
1कगिसो रबाडादिल्ली1039.4217.58301
2मोहम्मद शमीपंजाब1038.4168.43326
 3युजवेंद्र चहलबंगलौर1038157.23275
4जसप्रीत बुमराहमुंबई936157.44268
5जोफ्रा आर्चरराजस्थान1039.4136.75268