इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे मुकाबले में गुरुवार (24 सितंबर) को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीमें आमने-सामने हैं। विराट कोहली ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर बिना बदलाव के साथ उतरी है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने दो बदलाव किए हैं। उसने कृष्णप्पा गौतम और क्रिस जॉर्डन की जगह जेम्स नीशाम और मुरुगन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
बंगलौर की टीम ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। वहीं, पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब के कप्तान राहुल के सामने उनके पूर्व कप्तान विराट कोहली होंगे। राहुल पहले बंगलौर की ओर से खेलते थे। इस मैच ंमें दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।
IPL 2020 Points Table, Standings, Purple Cap, Orange Cap List:
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
IPL 2020 Live Score, KXIP vs RCB Live Cricket Score Online:
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, जेम्स नीशाम, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, शेल्डन कॉट्रेल, रवि विश्नोई।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, जोश फिलिप (विकेटपकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।


उमेश यादव का आईपीएल में रन लुटाना जारी है। पहले मैच में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनकी जगह मोहम्मद सिराज को उतारा जा सकता है। यह देखना होगा कि टीम इंग्लैंड के आलराउंडर मोइन अली को मध्यक्रम में किस तरह से फिट कर पाती है। जोस फिलिप को विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शुरुआत करने के लिये चुना गया है तो अली अंतिम एकादश में सिर्फ डेल स्टेन की जगह ही आ सकते हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मंयक अग्रवाल अच्छी फार्म में हैं लेकिन निराश थे कि वह अपनी टीम को जीत के लिए जरूरी महज एक रन नहीं दिला सके। केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन के भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। इन सभी में किसी भी विपक्षी टीम से मैच छीनने की काबिलियत है। बिग हिटर क्रिस गेल वापसी कर सकते हैं और बल्लेबाजी आल राउंडर जिमी नीशाम को भी मौका दिया जा सकता है।
दोनों ही टीमें अब तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाईं हैं। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर साल 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन हर बार टीम चैंपियन बनने से चूक गई। किंग्स इलेवन पंजाब ने 2014 में फाइनल खेला था। तब उसे कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
किंग्स इलेवन पंजाब इस मैच में भी फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रख सकता है। रवि विश्नोई ने दिल्ली के खिलाफ अपने पहले मैच में 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर एक विकेट लिया था।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक कुल 61 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 में जीत हासिल की है। वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 26 मैच ही जीत पाई है। पहली पारी में टीम का औसत स्कोर 144 रन रहा है। दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर 122 रन है। आंकड़ों पर नजर डालें तो टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक कुल 61 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 में जीत हासिल की है। वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 26 मैच ही जीत पाई है। पहली पारी में टीम का औसत स्कोर 144 रन रहा है। दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर 122 रन है। आंकड़ों पर नजर डालें तो टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है।
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) का सक्सेस रेट 47.75% है। उसने आईपीएल लीग में अब तक 182 मैच खेले हैं। इसमें उसने 87 मैचों में जीत हासिल हुई और 95 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं चार मैच बेनतीजा रहे। दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब का सक्सेस रेट 46.04% है। पंजाब ने अब तक कुल 177 मैच खेले हैं। इसमें उसे 82 में जीत और 95 में हार मिली।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस का गुरुवार यानी 24 सितंबर 2020 को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे। डीन जोंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के होस्ट ब्रॉडकास्टर्स के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए भारत में थे।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच अब तक बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं। दोनों टीमें ने 12-12 मैच जीते हैं। पिछले दो सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब जीत नहीं हासिल कर पाया है।
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल इस मैच में 2 रन बनाते ही आईपीएल में 2 हजार रन पूरे कर लेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के डेल स्टेन 3 विकेट लेते ही आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 15वें गेंदबाज बन जाएंगे।
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल इस मैच में 2 रन बनाते ही आईपीएल में 2 हजार रन पूरे कर लेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के डेल स्टेन 3 विकेट लेते ही आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 15वें गेंदबाज बन जाएंगे।
विराट कोहली नंबर 3 पर आरसीबी के लिए प्लेमेकर हैं। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 170 पारियों में 37.68 की औसत से और 54.53 की स्ट्राइक रेट से 5426 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 36 अर्द्धशतक शामिल हैं। मोहम्मद शमी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने न केवल तीन विकेट लिए, बल्कि 15 डॉट डिलीवरी भी डालीं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक के खिलाफ रोमांचकारी होगी।
पिछले मैच में आरसीबी ने एरॉन फिंच के साथ युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया था। पडिक्कल ने टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया और डेब्यू मैच में ही उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया। वहीं, पंजाब में फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई पर भी नजरें होंगी, जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ अपने पहले मैच में 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर एक विकेट लिया था।
आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। वहीं पंजाब ने 2014 में फाइनल खेला था। उसे कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
पंजाब और बेंगलुरु के बीच आईपीएल में बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए। दोनों ने 12-12 मैच जीते हैं। पिछले दो सीजन में बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब जीत नहीं दर्ज कर पाई है।
25 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के साथ भिड़ने जा रही चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेलेंगे। सीएसके के मैनेजमेंट की तरफ से रायडू के मैच से बाहर होने की जानकारी दी गई है। पहले मैच के हीरो रायडू राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल पाए थे और सीएसके को इस मुकाबले में 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। सीएसके के सीईओ ने रायडू की चोट को ज्यादा गंभीर नहीं बताया है। उन्होने कहा, ''रायडू हेमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं, पर उनका एक और मैच नहीं खेलना तय है। हां, इसके बाद रायडू पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार होंगे।'
इसी बीच बड़ी खबर ये है कि दिल्ली कैपिटल्स को एक झटका लगा है। पहले मैच में नहीं खेलने वाले टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा अपनी चोट से अब तक उबर नहीं पाए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ईशांत शर्मा अगले दो मैचों से बाहर रह सकते हैं। 25 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी।