KXIP vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 13वें मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हरा दिया। उसकी इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, राहुल चहर और जेम्स पैटिनसन ने अहम भूमिका अदा की। मुंबई की यह जीत उल्लेखनीय है। हालांकि, किंग्स इलेवन पंजाब की हार के बावजूद उसके दो गेंदबाजों शेल्डन कॉटरेल और मोहम्मद शमी की काफी तारीफ हो रही है।
शेल्डन कॉटरेल ने मुंबई के खिलाफ मैच में 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं, मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट झटका। कॉटरेल ने पंजाब को पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही सफलता दिला दी थी। उन्होंने क्विंटन डीकॉक को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया था। इस विकेट के साथ ही कॉटरेल और मोहम्मद शमी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह और शमी आईपीएल के इस सीजन में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। कॉटरेल ने इस सीजन अब तक पावरप्ले में 4 और शमी ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।
हालांकि, डेथ ओवरों में किंग्स इलेवन पंजाब का रिकॉर्ड और खराब हो गया है। आईपीएल 2020 में पंजाब के गेंदबाजों ने मुंबई के खिलाफ मैच से पहले तक डेथ ओवरों में 14.26 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए थे, जो अब और बढ़ गया है। 2017 से अब तक हुए मैचों में की बात करें तो पंजाब के जेम्स नीशम ने आखिरी 4 ओवरों में 10.61 के इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। उन्होंने इस दौरान 204 गेंदें फेंकी और 361 रन दिए, जबकि 27 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद शमी ने 203 गेंदें फेंककर 22 विकेट झटके। इस दौरान उन्हों ने 9.96 के इकॉनमी से 337 रन दिए।
एक अक्टूबर 2020 को अबुधाबी में हुए पंजाब के खिलाफ मैच में मुंबई ने आखिरी 5 ओवर में 89 रन बनाए। उसने इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ मैच में भी 89 रन बनाए थे। वह मैच दुबई में खेला गया था। हालांकि, आईपीएल में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के नाम दर्ज है। उसने 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ 112 रन बनाए थे। पिछले साल बंगलौर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आखिरी 5 ओवरों में 91 रन बनाए थे।