भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई। मेजबान टीम ने उसे 3-0 से हराया। वनडे इंटरनेशनल में 32 साल बाद किसी टीम ने भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप किया। टीम इंडिया की इतनी शर्मनाक हार इसलिए भी अप्रत्याशित रही, क्योंकि इससे पहले उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। वनडे सीरीज में हार के बाद से लगातार टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं। इसमें नया नाम दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल का भी शामिल हो गया है। वे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल करने को लेकर भड़के हुए हैं। उन्होंने सीमित ओवरों की टीम में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भी मौका नहीं देने पर भारतीय क्रिकेट की चयन नीति पर सवाल भी उठाए हैं।

इस संबंध में पार्थ जिंदल ने दो ट्वीट किए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत को एक्स फैक्टर बताया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की किसी फ्रैंचाइजी के मालिक का अपने खिलाड़ियों के बारे में इस तरह का बयान देने का यह पहला मामला है। इससे पहले फ्रैंचाइजियों के कोच टीम इंडिया के चयन को लेकर अपनी बात रखते थे। ऋषभ पंत पिछले साल तब सुर्खियों में आए थे जब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के शुरुआती मुकाबलों में उन्हें टीम में नहीं शामिल करने पर आश्चर्य जताया था।
जिंदल ने हैरानी जताते हुए पूछा कि जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के शुरुआती मैचों में ही नतीजा सामने आ गया था, तब ऋषभ पंत को आखिरी के मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं शामिल किया गया? उन्होंने ट्वीट किया, ‘ऋषभ पंत को क्यों साथ में रखा जा रहा है, सिर्फ बेंच को गरम करने के लिए? निश्चित रूप से अगर वे न्यूजीलैंड ए के खिलाफ या घरेलू क्रिकेट में खेलते तो उनको इसका फायदा होता। उनके जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी का 5 टी20 और तीन टी20 की सीरीज में नहीं खेलना चौकाने वाला था। इसका कोई मतलब नहीं है।’
उन्होंने कहा कि रविचंद्रन अश्विन जैसे विकेट लेने वाले गेंदबाज को टीम में नहीं लेकर सिलेक्टर्स क्या साबित करना चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे समझ नहीं आता आखिर वे टीम में क्यों नहीं हैं। मुझे तो लगता है कि विकेट लेने वालों से जैसे इनको नफरत है। टी20 सीरीज में सूफड़ा साफ होने के बाद न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को बता दिया कि विश्व कप सेमीफाइनल में मिली जीत कोई तुक्का नहीं थी। भारत को विकेट लेने वाले गेंदबाज और एक्स फैक्टर की जरूरत है।’


