इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लेकर एक बड़ी खबर आई है। टूर्नामेंट की इस फ्रैंचाइजी ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। उसने इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे को टीम में शामिल किया है। एनरिक की पहचान एक यॉर्कर स्पेशलिस्ट के रूप में है। दिल्ली कैपिटल्स ने क्रिस वोक्स को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।

एनरिक आसानी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर लेते हैं। हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की पिचों पर कितना कारगर साबित होंगे, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन खबरें हैं कि कोच रिकी पोंटिंग के कहने पर उनकी टीम में एंट्री हुई है। एनरिक को ब्रूट प्रोटिया पावर भी कहा जाता है। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 6 टेस्ट, 7 वनडे और 3 टी20 मैच खेल चुके हैं। हालांकि, 53 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में उनके नाम 181 विकेट हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह 6 बार 5 विकेट चुके हैं, जबकि 11 बार 4 विकेट ले चुके हैं। टेस्ट में भी वह एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

नोर्त्जे यदि इस बार दिल्ली की ओर से खेलने उतरते हैं तो यह उनका आईपीएल में डेब्यू होगा। पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें ख़रीदा था, लेकिन कंधे की इंजरी के कारण वह खेल नहीं पाए थे। इसके बाद उनका अंगूठा चोटिल हो गया था, जिस कारण वह 2019 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।

26 साल के एनरिक ने पिछले साल सितंबर में ही भारत के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। नोर्त्जे ने कहा, मैं आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। टीम में कई सीनियर और युवा प्लेयर्स के साथ उम्दा कोचिंग स्टाफ है। इसमें कोई शक नहीं कि इन सब के साथ मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा  मैं दिल्ली कैपिटल्स के प्रबंधन का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया।

बता दें कि क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के समर सीजन को देखते हुए आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस लिया था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण शेड्यूल बदलना पड़ा है, इसलिए वह सितंबर से नवंबर तक चलने वाले आईपीएल 2020 में हिस्सा नहीं लेंगे। एक खबर यह भी आ रही है कि वह सितंबर में पिता बनने वाले हैं। संभव है इस कारण भी वह आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हों।