IPL 2019: आईपीएल के 12वें सीजन में 2 मार्च को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 157 रन बनाए। आरसीबी की ओर से पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 67 रन की पारी खेली। इसके जवाब में राजस्थान ने 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी की ये लगातार चौथी हार है, जिससे टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कम होती जा रही है।

आरसीबी की टीम भले ही चार हार के बाद पाइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर काबिज है। इसके बावजूद टीम का एक अहम खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहा है और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चेन्नई के इमरान ताहिर को पछाड़ कर पहले नंबर पर पहुंच गया है। हम बात कर रहे हैं लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की। आरसीबी की टीम का अभी तक आईपीएल में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है। इसके विपरीत टीम के स्पिन गेंदबाज चहल का इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है।

दिलचस्प बात ये है कि आरसीबी ने इस सीजन कुल 4 मैच खेले हैं और इन सभी मैचों में युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ही ओवर में विकेट लेकर अपनी टीम को सफलता दिलाई है। बता दें कि आईपीएल में हमेशा से ही आरसीबी की गेंदबाजी की आलोचना होती रही है, जिसकी सबसे बड़ी वजह उसकी गेंदबाजी रणनीति को माना जाता है। ऐसे में टीम के इकलौते गेंदबाज चहल का आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमाना इस गेंदबाज की काबिलियत और सोच को दर्शाता है।

बता दें कि युजवेंद्र चहल ने इस सीजन अब तक कुल 4 मैचों में 6.56 की इकॉनोमी रेट से 8 विकेट झटके हैं। इस दौरान चहल ने मुंबई के खिलाफ 4 विकेट लेने का करनामा भी किया है। इस सीजन सिर्फ 3 गेंदबाज अभी तक 4 विकेट झटकने में सफल रहे हैं, जिनमें चहल के अलावा सैम कर्रन और मोहम्मद नबी शामिल हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में इमरान ताहिर 6 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।