IPL 2019 KKR vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वे संस्करण का 26वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने अपने बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर केकेआर को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में कोलकाता के लिए एक बार फिर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने विस्फोटक पारी खेली। लेकिन इस बार रसेल अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाए। रसेल ने इस मैच में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान रसेल ने एक ऐसा बुलेट शॉट खेला जिसके चलते नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े उन्ही के देश के एक और ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट घायल होते-होते बचे।
दरअसल केकेआर की बल्लेबाजी के दौरान 17वे ओवर में क्रिस मोरिस की गेंद पर रसेल ने स्ट्रैट में बहुत जोरदार शॉट लगाया। शॉट इतना तेज था कि वो सीधा जाकर नॉन स्ट्राइक पर खड़े कार्लोस ब्रेथवेट को लगा। हालांकि ब्रेथवेट को कुछ नहीं हुआ और उन्होंने रसेल को हाथ उठाकर इशारा भी किया। रसेल हर गेंद को बहुत जोर से मारते हैं। ऐसे में अगर उनका शॉट किसी को लग जाए तो वो बुरी तरह घायल हो सकता है। इस मैच में रसेल के अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी की। गिल ने 39 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 65 रन बनाए।
बता दें इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने ख़राब शुरुआत के बावजूद शिखर धवन की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर ये लक्ष्य 18.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। धवन ने 63 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। यह दिल्ली की सात मैचों में चौथी जीत है। उसके अब आठ अंक हो गए हैं। अंकतालिका में वह अब छठे स्थान से आगे बढ़ते हुए चौथे स्थान पर आ गई है।