दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से हराकर 12 साल बाद पहली बार आईपीएल में प्ले ऑफ के बाद मैच जीता। इस मैच के शुरुआत में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। दरअसल मैच शुरू होने से पहले टॉस के लिए दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर और हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन टॉस के लिए मैदान पर आए।
इस मैच में टॉस एक बार नहीं दो बार उछालना पड़ा। दरअसल एक बार नहीं दो बार टॉस उछालने के पीछे का कारण यह था कि मैदान पर खड़े संजय माजरेकर अभी बोल ही रहे थे कि श्रेयस अय्यर ने टॉस का कॉइन उछाल दिया। इसपर संजय मांजरेकर ने उन्हें रोकते हुए कहा कि रुको पहले मुझे रिवाज तो पूरा कर लेने दो। मैच शुरू करने की बहुत जल्दी है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि दूसरी बार फिर से टॉस कराया गया और दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
Skipper Iyer eager to get things started here in Vizag pic.twitter.com/2EwJGEuFLh
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2019
विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजाशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं, हैदराबाद की टीम ने दिल्ली को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया था दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ ने शानदार 56 रन की पारी खेली इसके बाद दिल्ली की नैय्या रिषभ पंत ने पार लगाई और 49 रन की उपयोगी पारी खेलकर दिल्ली को जीत तक पहुंचाया।