क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ए.बी.डिविलियर्स अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने को लेकर बोले हैं। अपने खुलासे में उन्होंने बताया है कि टी-20 टूर्नामेंट के अगले सीजन में वह खेलेंगे या नहीं। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर प्रोटियाज खिलाड़ी ने बीते मई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मगर उस दौरान उनके आईपीएल में खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं थी।

चूंकि संन्यास की घोषणा करने के दौरान उन्होंने अपने देश की टॉप लेवल क्रिकेट फ्रैंचाइजी टाइटंस से खेलने की पुष्टि की थी। ऐसे में टीम से लेकर फैंस तक सोच रहे थे कि क्या वह आईपीएल-2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जर्सी में नजर आएंगे। हाल ही में उन्होंने इस पर कहा, “मैं आने वाले कुछ सालों तक आईपीएल में खेलूंगा। मैं उसके अलावा टाइटंस के साथ भी रहूंगा और कुछ नए साथियों की मदद करूंगा। लेकिन आगे की कोई योजना बिल्कुल तय नहीं है। मैं आगे खेलने की बातें लंबे समय के लिए नहीं कह सकता। मेरे पास और भी कई विकल्प हैं।”

IPL में अब नहीं दिखेंगे AB? जानें क्या दिया इस पर मिस्टर 360 ने जवाब 

एबी साल 2011 से आईपीएल के 11वें सीजन तक बेंलगुरू का हिस्सा रहे। आरसीबी में शामिल होने से पहले वह दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से खेलते थे। उन्होंने अभी तक कुल 141 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 3953 रन दर्ज हैं। प्रोटियाज खिलाड़ी का इन टी-20 मुकाबलों में 39.53 का औसत रहा। रोचक बात है कि उनका 150.93 का स्ट्राइक रेट इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट्स में से रहा था।

आपको बता दें कि 34 साल के डिविलियर्स का नाम आधुनिक क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में गिना जाता था। आईपीएल-11 में आरसीबी के बाहर होने के चंद दिनों बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर सबको चौंका दिया था। प्रोटियाज खिलाड़ी ने इस साल कुछ यादगार पारियां खेलीं, जिनमें उनकी धाकड़ बल्लेबाजी से लेकर स्पाइडरमैन वाली फील्डिंग तक शामिल रही।