इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में रविवार 31 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में बैंगलोर की ओर से प्रयास रे बर्मन ने डेब्यू किया। इसके साथ ही प्रयास आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 16 साल और 157 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था। इससे पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान के नाम था, जिन्होंने 17 साल और 11 दिन की उम्र में आईपीएल में अपना पहला मैच खेला था।
आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि प्रयास के इस समय 12वीं बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं और आईपीएल में डेब्यू करने से दो दिन पहले ही उन्होंने इकॉनॉमिक्स का पेपर दिया था। कोलकाता के कल्याणी पब्लिक स्कूल में कॉमर्स के छात्र प्रयास आईपीएल के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी कर रहे हैं। प्रयास का अगला पेपर ऑन्ट्रप्रनर्शिप का है जिसमें वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच से एक दिन पहले 4 अप्रैल को बैठेंगे।
गौरतलब है कि प्रयास रे बर्मन को पिछले साल आईपीएल की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। नीलामी में प्रयास का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था जिसपर कई टीमों ने बोली लगाई और आखिरकार आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया। इसके साथ ही बर्मन आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के करोड़पति खिलाड़ी बन गए। प्रयास लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं। बर्मन ने अब तक 9 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। इस खिलाड़ी के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज काफी शानदार था और बंगाल के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। इस लेग स्पिन गेंदबाज ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ शानदार डेब्यू करते हुए 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

