IPL 2019: आईपीएल 2019 के लीग मुकाबले खेले जा रहे हैं। बुधवार को छठा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस दौरान पर मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे पंजाब वाले शायद ही भूलना पाएं। पंजाब के कप्तान अश्विन की एक गलती के चलते मैच पंजाब की पकड़ से बाहर चला गया।
क्या है मामला?
कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। मैच में कोलकाता की स्थिति सामान्य थी और किसी को अंदाजा नहीं था कि कोलकाता का स्कोर 218 रन तक पहुंच जाएगा। पहली पारी का 17वां ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए। रसेल इस दौरान 5 गेंद का सामना कर तीन रन बनाकर खेल रहे थे। पिछले मैच की तरह इस मैच में रसेल का तूफान आएगा यह किसी को अंदाजा नहीं था। अपने ओवर में शमी ने रसेल को बोल्ड कर दिया। मैदान पर सन्नाटा पसर गया। कोलकाता के फैन्स को लगा कि पारी की रफ्तार बढ़ने से पहले ही रुक गई लेकिन इस दौरान अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया और रसेल नॉट आउट करार दिए गए।
नो बॉल की वजह-
दरअसल, हुआ यूं कि घेरे (सर्किल) के अंदर तीन ही फील्डर खड़े थे जबकि टीम उस समय घेरे में चार फील्डर रखने अनिवार्य होते हैं। अंपायर ने पंजाब की टीम के तीन ही खिलाड़ी घेरे के अंदर हैं जिसके बाद नो बॉल का फैसला दिया। इस फैसले के बाद मानो रसेल के बल्ले में आग समा गई और उन्होंने ताबड़तोड़ 17 गेंदों पर 48 रन बना डाले। शमी की अगली पांच गेंदों पर रसेल ने 23 रन जोड़े। कप्तान अश्विन की एक चूक से पंजाब के सामने पहाड़ सा लक्ष्य मिला जिसे पंजाब नहीं बना पाया और टीम को 28 रन से हार झेलनी पड़ी। कोलकाता के 218/4 के जवाब में पंजाब 190/4 ही बना सकी। रसेल जब नो बॉल प आउट हुए तो कोलकाता का स्कोर कुल 161 रन था। लेकिन उनकी तूफानी पारी की बदौलत टीम के खाते में 19 गेंदों पर 57 रन जोड़ लिए गए।