लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के अर्धशतकों और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से किंग्‍स इलेवन पंजाब (KXIP) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को छह विकेट से हरा दिया। राहुल ने 53 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेलने के अलावा अग्रवाल (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की जिससे 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्‍स इलेवन पंजाब ने एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की। अग्रवाल ने 43 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और तीन चौके मारे।

हैदराबाद की ओर से राशिद खान (20 रन पर एक विकेट), कप्तान भुवनेश्वर कुमार (बिना विकेट के 25 रन) और संदीप शर्मा (21 रन पर दो विकेट) ने किफायती गेंदबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। KXIP कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टास जीतकर सनराइजर्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था जिसके बाद मेजबान टीम को गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई।

हैदराबाद की टीम ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (नाबाद 70) के जुझारू अर्धशतक की बदौलत धीमी शुरुआत से उबरते हुए चार विकेट पर 150 रन बनाए। वार्नर ने 62 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने विजय शंकर (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 और मनीष पांडे (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की जिससे टीम ने अंतिम 10 ओवर में 100 रन जुटाने में सफल रही।

मनीष पांडे 15वें में बल्‍लेबाजी करने आए। तीसरी ही गेंद पर सैम कर्रन ने एलबीडब्‍ल्‍यू की जोरदार अपील की पर अंपायर ने कोई रिएक्‍शन नहीं दिया। टीम के पास डीआरएस लेने का मौका था पर अश्विन ने नहीं लिया। बाद में जब रिप्‍ले दिखाया गया तो साफ था कि गेंद स्‍टंप से टकरा रही थी।

देखें VIDEO:

किंग्‍स इलेवन पंजाब की छह मैचों में यह चौथी जीत है और उसके आठ अंक हो गए हैं। SRH लगातार दूसरी हार के बाद छह मैचों में तीन जीत से छह अंक ही जुटा पाई है। (एजंसी इनपुट्स सहित)