हर साल होने वाले क्रिकेट के महामुकाबले आईपीएल की तैयारियों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। आगामी सीजन 2019 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों का चुनाव करना भी शुरू कर दिया है। अभी हाल ही में मुंबई इंडियंस ने क्विंटन डिकॉक को अपनी टीम में शामिल किया था। ऐसे में आरसीबी ने भी अपनी टीम में बदलाव करते हुए मंदीप सिंह की जगह किंग्स इलेवन पंजाब के मार्कस स्टोइनिस को अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि स्टोइनिस 2016 से ही किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे। आईपीएल के पिछले सीजन में अगर मार्कस स्टोइनिस के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्हें आरसीबी ने ही खरीदा था लेकिन राइट टू मैच कार्ड के तहत उन्हें पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया था, जिसकी तरफ से खेलते हुए स्टोइनिस ने 19 पारियों में 262 रन और 19 विकेट झटके थे। वहीं, दूसरी तरफ अगर मंदीप सिंह की बात करें तो उन्होंने विराट कोहली की आरसीबी के लिए 14 मैचों में 252 रन ही बनाए थे।
पंजाब की अगर बात करें तो पिछले सीजन में रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी में इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, केएल राहुल ने इस पूरे सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत अपनी टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई थी। हालांकि इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी इसके मध्यक्रम की बल्लेबाजी में नजर आ रही थी, ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इस टीम में मंदीप सिंह इस कमी को दूर करते नजर आएंगे।
बता दें कि 2019 में खेला जाने वाला आईपीएल टूर्नामेंट भारत के बाहर दुबई में खेला जा सकता है। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बीते दिनों खलीज टाइम्स ने दुबई में आईपीएल खेले जाने को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित की थी। देश के बाहर टूर्नामेंट कराने का मुख्य कारण अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव हैं। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला पहले ही आशंका जता चुके हैं कि चुनाव के दौरान टूर्नामेंट हुआ तो सुरक्षा का मुद्दा रहेगा।

