IPL 2019 KXIP vs DC Cricket Score streaming Online at Hotstar IPL Cricket, Star Sports 1: किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार को बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में आईपीएल का एक अहम मुकाबला खेला गया जिसमें पंजाब की टीम ने 14 रनों से इस मैच को जीत लिया । एक समय पर पंजाब के हांथों से ये मैच फिसल गया था लेकिन शमी और करन की धारदार गेंदबाजी के चलते दिल्ली को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने गेंदबाजी का फैसला लिया था। पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही लेकिन मिलर और सरफराज की किफायती पारी और मंदीप के आखिरी ओवर के थ्रिलर से पंजाब ने दिल्ली को जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य दिया था। इसका पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत भले ही खराब रही हो लेकिन धवन और अय्यर ने पहले पारी को संभाला फिर पंत और इनग्रम ने इस मैच में लगभग दिल्ली को जीत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया, लेकिन करन की हैट्रिक और शमी के कमाल ओवर के चलते पंजाब ने इस मैच को 14 रनों से जीत लिया है।
किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच को आप सोमवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी।
[live_score_card league=”ipl” gamecode=”189940″ ]
KXIP vs DC T20 Live Score – यहां देखें मैच का लाइव स्कोर
Watch: KXIP vs DC IPL Live Match Cricket Score
Highlights
बेहद रोमांचक मैच में पंजाब की टीम ने इस मुकाबले को 14 रनों से जीत लिया है। करन ने शानदार हेट्रिक भी ली है।
पंजाब ने पूरा मैच ही बदलकर रख दिया है। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर पटेल भी अपना विकेट गंवा बैठे हैं।
दिल्ली ने लगातार दो गेंद में दो विकेट गंवा दिए है। अब जीत के लिए 18 गेंदों में 23 रनों की जरूरत है। हनुमा विहारी और इनग्रम की जोड़ी मैदान में है।
4 ओवर का खेल बचा है और दिल्ली की टीम को जीत के लिए 30 रनों की ही दरकार है। अब देखना होगा कि आखिर पंत और इनग्रम के खिलाफ क्या रणनीति बनाते हैं पंजाब के गेंदबाज।
दिल्ली की टीम को जीत के लिए अब 30 गेंदों में केवल 39 रनों की जरूरत है। पंत और इनग्रम दोनों ही कमाल लय में बल्लेबाजी करती दिख रही है।
इनग्रम और पंत दोनों ही अच्छी लय में दिख रहे हैं। अभी दिल्ली को जीत के लिए 42 गेंदों पर 62 रनों की जरूरत है।
48 गेंद में अभी दिल्ली को जीत के लिए 9 रन बनाने होंगे। देखना होगा पंत किस तरह से पारी को लेकर आगे बढ़ते हैं।
शिखर धवन के आउट होने के बाद अब इनग्रम मैदान पर आ गए हैं। पंत और इनग्रम की जोड़ी से दिल्ली को काफी उम्मीदें हैं।
8वां ओवर लेकर आए थे विल्यून और इस ओवर का स्वागत अय्यर ने चौके के साथ किया लेकिन अगली ही गेंद पर वो बोल्ड हो गए। अय्यर 28 रन बनाकर 61 के स्कोर पर आउट हो गए हैं।
6 ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली की टीम ने एक विकेट खोकर 49 रन पूरे कर लिए हैं। अब धवन और अय्यर दोनों ही अच्छी लय में दिख रहे हैं।
4 ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली की टीम ने एक विकेट खोकर पारी को संभाल लिया है। अब स्कोर 31 पर पहुंच गया है। धवन अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली की टीम ने एक विकेट खोकर स्कोर को 25 पर पहुंचा दिया है। अय्यर और धवन से उम्मीद होगी कि वो एक साझेदारी खड़ी करें और टीम को जीत की तरफ लेकर जाएं।
दो ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली की टीम ने एक विकेट खोकर अब 16 रन बना लिए हैं। अय्यर और धवन से एक साझेदारी की उम्मीद होगी।
पिछले मैच में 99 रनों की आतिशी पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ आउट हो गए हैं। पहले ओवर की पहली गेंद पर ही दिल्ली को झटका दिया है अश्विन ने।
दिल्ली को इस मैच में जीत के लिए 167 रनों की जरूरत है। अब देखना होगा कि पंजाब इसे कैसे हासिल करता है।
156 के स्कोर पर पंजाब को 9वां झटका लगा है। अब ऑलआउट होने से बचना चाहेगी पंजाब की टीम।
20वें ओवर की पहली गेंद पर पंजाब को आठवां झटका लगा है। 153 के स्कोर पर ये विकेट गिरा है।
19वें ओवर में पंजाब की टीम ने 150 के आंकडे को पार कर लिया है। और आखिरी गेंद पर इस 19वें ओवर की आर अश्विन आउट हो गए हैं.
18वां ओवर लेकर आए थे रबाड़ा और पहली ही गेंद पर मंदीप ने एक शानदार चौका जड़ा लेकिन तीसरी गेंद पर विल्यून आउट हो गए हैं।
16 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब की टीम ने 136 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 24 गेंदों पर दोनों बल्लेबाज कितने रन जोड़ते हैं।
120 के स्कोर पर संदीप ने पंजाब को चौथा झटका दे दिया है। सरफराज 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
12वें ओवर में पंजाब की टीम ने तीन विकेट खोकर 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। मिलर और सरफराज दोनों ही अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
9 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब की टीम ने तीन विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं। सरफराज और मिलर अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
8वां ओवर लेकर आए थे हर्षल पटेल और इस ओवर की पहली गेंद पर ही शिखर धवन की कमाल फील्डिंग के चलते मयंक अग्रवाल आउट हो गए हैं। 58 पर ये तीसरा झटका लगा है।
पंजाब की टीम ने 6 ओवर का खेल हो जाने के बाद स्कोर को 2 विकेट खोकर 50 के पार पहुंचा दिया है। सरफराज अच्छी लय में दिख रहे हैं।
दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अब सरफराज और मयंक अग्रवाल की जोड़ी मैदान में है। 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर अभी 37 रन है।
तीसरा ओवर लेकर आए थे आवेश खान और इस ओवर में सैम करन ने तीन चौका जड़कर टीम का स्कोर 27 पर पहुंचा दिया है। मयंक के साथ एक अच्छी साझेदारी जमानी होगी।
दूसरे ही ओवर में केएल राहुल का विकेट खोने के बाद अब मैदान में आ गए हैं मयंक अग्रवाल। करन के साथ उन्हें एक साझेदारी जमानी होगी। 2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 15-1 है।
इस मैच का दूसरा ओवर लेकर आए हैं मॉरिश और दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने एक और शानदार चौका जड़ दिया है। टीम का स्कोर अब 9 पर पहुंच गया है।
दिल्ली की टीम जहां मैदान में आ गई है तो वहीं केएल राहुल और सैम करन पंजाब की पारी का आगाज किया है। क्रिस गेल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
लोकेश राहुल (w), मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, सरफराज खान, मनदीप सिंह, हार्डस विलोजेन, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (c), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान।
इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऐसे में पंजाब के बल्लेबाज मैदान में पहले जलवा दिखाने के इरादे से उतरेंगे। देखना होगा कि आखिर किस रणनीति के तहत गेंदबाजी होती है।
पंजाब-दिल्ली के बीच होने वाले इस मैच में मोहाली के मैदान पर रोमांचक मुकाबला बस थोड़ी ही देर में शुरू होने जा रहा है। टॉस अब से बस कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है।