आईपीएल सीजन-12 का 22वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के कमाल के चलते पंजाब ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की । इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने बेहद धीमे अंदाज में बल्लेबाजी की। वार्नर ने एक नाबाद अर्धशतक जरूर जड़ा लेकिन टीम एक बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी। पंजाब को इस मैच में जीत के लिए 151 रनों की दरकार थी।
इसके जवाब में उतरी पंजाब की शुरुआत तो खास नहीं रही और गेल जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन इसके बाद केएल राहुल और मयंक अग्रवाल दोनों के बीच कमाल की शतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने फिफ्टी जड़ी। हालांकि मयंक के आउट होने के बाद मिलर भी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे और फिर मंदीप भी कौल का शिकार हो गए। इसके बाद मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया जब पंजाब को आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी लेकिन केएल राहुल के कमाल ने पंजाब को इस मैच में जीत दिला दी है। इस मुकाबले के बाद हैदराबाद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
पंजाब ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया है। केएल राहुल की कमाल पारी के चलते हैदराबाद को ये हार मिली है।
पंजाब की टीम को अभी जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 11 रनों की दरकार है। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर मंदीप आउट हो गए हैं।
132 के स्कोर पर पंजाब को एक और झटका लगा है। मिलर आउट हो गए हैं। अभी पंजाब को जीत के लिए 12 गेंद में 16 रनों की दरकार है।
पंजाब को अब इस मैच में जीत के लिए 18 गेंदों में 19 रनों की दरकार है। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को रोकना अब मुश्किल दिख रहा है।
पंजाब को अब जीत के लिए 32 रनों की जरूरत है और 24 गेंदों का खेल बचा है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर हैदराबाद किस रणनीति के तहत अब गेंदबाजी करती है।
48 गेंदों का खेल और बचा है जबकि इस मैच में अभी पंजाब को जीत के लिए 61 रनों की दरकार है। राहुल और मयंक दोनों कमाल लय में दिख रही है।
10 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब की टीम ने 69 रन बना लिए हैं। अब अगली 60 गेंदों पर पंजाब को जीत के लिए 82 रन चाहिए। केएल राहुल और मयंक दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं।
एक विकेट गंवाने के बाद अच्छी लय में दिख रहे केएल राहुल और मयंक ने 8वें ओवर में पंजाब का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है।
क्रिस गेल के आउट होने के बाद अब मैदान में आ गए हैं मयंक अग्रवाल। केएल राहुल और मयंक से पंजाब को काफी उम्मीदें हैं।
तीन ओवर के बाद अब पंजाब का स्कोर 18 रन है। गेल और केएल राहुल की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
भुवी के पहले ओवर में केवल 2 रन आए थे और दूसरा ओवर लेकर संदीप आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर गेल ने कमाल का चौका जड़ा है।
151 रनों के जवाब में उतरने जा रही पंजाब की टीम को उसके सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्रिस गेल से काफी उम्मीदें होंगी। देखना होगा कि दोनों किस अंदाज में खेलते हैं।
पंजाब की टीम ने बेहद धीमे अंदाज में बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में वार्नर के अर्धशतक के दम पर पंजाब को जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य दिया है।
18 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने केवल 123 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 12 गेंद में हैदराबाद कितना और रन जोड़ती है।
डेविड वार्नर मे पंजाब के खिलाफ लगातार 7वां अर्धशतक जड़ दिया है। 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर अभी 104 रन ही है।
80 के स्कोर पर हैदराबाद की टीम को तीसरा झटका नबी के रूप में लगा है। 14वें ओवर का खेल चल रहा है और ये हैदराबाद की बेहद धीमा स्कोर है।
12 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने 2 विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं। अब 48 गेंदों का खेल और बचा है देखना होगा कि आखिर कितने और रन जोड़ती है हैदराबाद की टीम।
56 के स्कोर पर हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है। विजय शंकर 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 11वें ओवर में ये झटका लगा है।
9 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने एक विकेट खोकर 43 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि आखिर विजय शंकर और वार्नर किस गति से रन बनाते हैं।
6 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने केवल लगभग 4 के औसत से 27 रन ही बनाए हैं और एक विकेट भी गंवा दिया है। पंजाब के गेंदबाजों ने इस मैच में हैदरबाद को बांधकर रखा है।
इस मैच का चौथा ओवर लेकर आए हैं मोहम्मद शमी, उनके इस ओवर से केवल 1 रन ही बनाए हैं। 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर केवल 18 रन ही है।
बेयरस्टो के आउट होने के बाद अब मैदान में विजय शंकर आ गए हैं। दो ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 11 रन है।
पहला ओवर लेकर आए हैं अंकित राजपूत और उनके इस ओवर से बेयरस्टो और वार्नर की जोड़ी ने कुल 3 रन बंटोरे हैें। पंजाब को चटकाना होगा एक विकेट।
इस मुकाबले के लिए जहां पंजाब की टीमें मैदान में आ गई है तो वहीं हैदराबाद की तरफ से बेयरस्टो और वार्नर की जोड़ी अब मैदान में आ गई है। दोनों दमदार शुरुआत करने की कोशिश करेंगे।
इस मैच की अगर बात करें तो देखना होगा कि आखिर पंजाब की टीम किस रणनीति के तहत वार्नर और बेयरस्टो को गेंदबाजी करती है। दोनों ही इस सीजन कमाल की लय में दिख रहे हैं।
डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (w), विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (c), सिद्दार्थ कौल, संदीप शर्मा।