आईपीएल सीजन-12 का 22वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के कमाल के चलते पंजाब ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की । इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने बेहद धीमे अंदाज में बल्लेबाजी की। वार्नर ने एक नाबाद अर्धशतक जरूर जड़ा लेकिन टीम एक बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी। पंजाब को इस मैच में जीत के लिए 151 रनों की दरकार थी।

इसके जवाब में उतरी पंजाब की शुरुआत तो खास नहीं रही और गेल जल्दी ही अपना  विकेट गंवा बैठे लेकिन इसके बाद केएल राहुल और मयंक अग्रवाल  दोनों के बीच कमाल की शतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने फिफ्टी जड़ी। हालांकि मयंक के आउट होने के बाद मिलर भी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे और फिर मंदीप भी कौल का शिकार हो गए। इसके बाद मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया जब पंजाब को आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी लेकिन केएल राहुल के कमाल ने पंजाब को इस मैच में जीत दिला दी है।  इस मुकाबले के बाद हैदराबाद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

 

Live Blog

23:41 (IST)08 Apr 2019
हैदराबाद को मिली हार

पंजाब ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया है। केएल राहुल की कमाल पारी के चलते हैदराबाद को ये हार मिली है।

23:33 (IST)08 Apr 2019
6 गेंद में चाहिए

पंजाब की टीम को अभी जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 11 रनों की दरकार है। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर मंदीप आउट हो गए हैं। 

23:27 (IST)08 Apr 2019
मिलर भी हुए आउट

132 के स्कोर पर पंजाब को एक और झटका लगा है। मिलर आउट हो गए हैं। अभी पंजाब को जीत के लिए 12 गेंद में 16 रनों की दरकार है। 

23:20 (IST)08 Apr 2019
19 रनों की और जरूरत

पंजाब को अब इस मैच में जीत के लिए 18 गेंदों में 19 रनों की दरकार है। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को रोकना अब मुश्किल दिख रहा है। 

23:12 (IST)08 Apr 2019
100 रनों की हुई साझेदारी

पंजाब को अब जीत के लिए 32 रनों की जरूरत है और 24 गेंदों का खेल बचा है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर हैदराबाद किस रणनीति के तहत अब गेंदबाजी करती है।

22:54 (IST)08 Apr 2019
48 गेंद में चाहिए 61 रन

48 गेंदों का खेल और बचा है जबकि इस मैच में अभी पंजाब को जीत के लिए 61 रनों की दरकार है। राहुल और मयंक दोनों कमाल लय में दिख रही है।

22:46 (IST)08 Apr 2019
10 ओवर के बाद पंजाब

10 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब की टीम ने 69 रन बना लिए हैं। अब अगली 60 गेंदों पर पंजाब को जीत के लिए 82 रन चाहिए। केएल राहुल और मयंक दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं। 

22:33 (IST)08 Apr 2019
50 रन पूपे

एक विकेट गंवाने के बाद अच्छी लय में दिख रहे केएल राहुल और मयंक ने 8वें ओवर में पंजाब का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है। 

22:14 (IST)08 Apr 2019
मयंक अग्रवाल मैदान में

क्रिस गेल के आउट होने के बाद अब मैदान में आ गए हैं मयंक अग्रवाल। केएल राहुल और मयंक से पंजाब को काफी उम्मीदें हैं। 

22:10 (IST)08 Apr 2019
तीन ओवर के बाद पंजाब

तीन ओवर के बाद अब पंजाब का स्कोर 18 रन है। गेल और केएल राहुल की जोड़ी इस वक्त मैदान में है। 

22:02 (IST)08 Apr 2019
संदीप शर्मा के हांथ में दूसरा ओवर

भुवी के पहले ओवर में केवल 2 रन आए थे और दूसरा ओवर लेकर संदीप आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर गेल ने कमाल का चौका जड़ा है।

21:52 (IST)08 Apr 2019
गेल-राहुल पर रहेगी नजर

151 रनों के जवाब में उतरने जा रही पंजाब की टीम को उसके सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्रिस गेल से काफी उम्मीदें होंगी। देखना होगा कि दोनों किस अंदाज में खेलते हैं।

21:43 (IST)08 Apr 2019
जीत के लिए पंजाब को 151 का लक्ष्य

पंजाब की टीम ने बेहद धीमे अंदाज में बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में वार्नर के अर्धशतक के दम पर पंजाब को जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य दिया है।

21:31 (IST)08 Apr 2019
12 गेंद पंजाब के पास और

18 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने केवल 123 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 12 गेंद में हैदराबाद कितना और रन जोड़ती है। 

21:20 (IST)08 Apr 2019
वार्नर ने जड़ा कमाल अर्धशतक

डेविड वार्नर मे पंजाब के खिलाफ लगातार 7वां अर्धशतक जड़ दिया है। 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर अभी 104 रन ही है। 

21:07 (IST)08 Apr 2019
नबी हुए आउट

80 के स्कोर पर हैदराबाद की टीम को तीसरा झटका नबी के रूप में लगा है। 14वें ओवर का खेल चल रहा है और ये हैदराबाद की बेहद धीमा स्कोर है।

21:00 (IST)08 Apr 2019
12 ओवर के बाद हैदराबाद

12 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने 2 विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं। अब 48 गेंदों का खेल और बचा है देखना होगा कि आखिर कितने और रन जोड़ती है हैदराबाद की टीम। 

20:52 (IST)08 Apr 2019
विजय शंकर आउट

56 के स्कोर पर हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है। विजय शंकर 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 11वें ओवर में ये झटका लगा है।

20:43 (IST)08 Apr 2019
9 ओवर के बाद हैदराबाद

9 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने एक विकेट खोकर 43 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि आखिर विजय शंकर और वार्नर किस गति से रन बनाते हैं।

20:32 (IST)08 Apr 2019
4 के औसत से रन बना रही हैदराबाद

6 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद की टीम ने केवल लगभग 4 के औसत से 27 रन ही बनाए हैं और एक विकेट भी गंवा दिया है। पंजाब के गेंदबाजों ने इस मैच में हैदरबाद को बांधकर रखा है।

20:21 (IST)08 Apr 2019
मोहम्मद शमी के हांथ में गेंद

इस मैच का चौथा ओवर लेकर आए हैं मोहम्मद शमी, उनके इस ओवर से केवल 1 रन  ही बनाए हैं।  4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर केवल 18 रन ही है। 

20:11 (IST)08 Apr 2019
विजय शंकर मैदान में

बेयरस्टो के आउट होने के बाद अब मैदान में विजय शंकर आ गए हैं। दो ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 11 रन है। 

20:05 (IST)08 Apr 2019
पहले ओवर का हाल

पहला ओवर लेकर आए हैं अंकित राजपूत और उनके इस ओवर से बेयरस्टो और वार्नर की जोड़ी ने  कुल 3 रन बंटोरे हैें। पंजाब को चटकाना होगा एक विकेट। 

19:58 (IST)08 Apr 2019
दोनों टीमें मैदान में

इस मुकाबले के लिए जहां पंजाब की टीमें मैदान में आ गई है तो वहीं हैदराबाद की तरफ से बेयरस्टो और वार्नर की जोड़ी अब मैदान में आ गई है। दोनों दमदार शुरुआत करने की कोशिश करेंगे। 

19:44 (IST)08 Apr 2019
बेयरस्टो और वार्नर पर रहेगी नजर

इस मैच की अगर बात करें तो देखना होगा कि आखिर पंजाब की टीम किस रणनीति के तहत वार्नर और बेयरस्टो को गेंदबाजी करती है। दोनों ही इस सीजन कमाल की लय में दिख रहे हैं। 

19:36 (IST)08 Apr 2019
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (w), विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (c), सिद्दार्थ कौल, संदीप शर्मा।