आईपीएल 2019 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 67 रन बनाकर रॉबिन उथप्पा नाबाद रहे। उथप्पा ने दो छक्कों व 6 चौकों की मदद से ये पारी खेली। इस दौरान उथप्पा दिल्ली के शिखर धवन और गौतम गंभीर को पछाड़ कर आईपीएल के एक खास क्लब में शामिल हो गए।

दरअसल, रॉबिन उथप्पा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। रॉबिन उथप्पा इस मैच से पहले इस लिस्ट में छठे स्थान पर थे लेकिन नाबाद 67 रनों की पारी खेलते हुए उन्होंने इस लिस्ट में गौतम गंभीर और धवन को पछाड़ चौथा स्थान हासिल किया। साथ ही उथप्पा के टॉप-5 में शामिल होने से शिखर धवन को इस लिस्ट से बाहर होना पड़ा है।

बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सुरेश रैना 5004 रन के साथ पहले नंबर पर हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली, तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा, चौथे नंबर पर रॉबिन उथप्पा (4231) और पांचवे नंबर गौतम गंभीर (4217) हैं। रॉबिन उथप्पा केकेआर की ओर से गौतमं गंभीर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। केकेआर की ओर से गौतमं गंभीर ने 3035 जबकि उथप्पा ने 75 पारियों में 15 अर्धशतक की मदद से 2225 रन बनाए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

1. सुरेश रैना – 5034 रन

2. विराट कोहली – 4954 रन

3. रोहित शर्मा – 4507 रन

4. रॉबिन उथप्पा – 4231 रन

5. गौतम गंभीर – 4217 रन