एक तरफ जहां भारत में इन दिनों पूरी तरह से आईपीएल का खुमार चढ़ा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ एक क्रिकेटर ऐसा है जो गली में बच्चों के साथ क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा है। ये है इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन जिन्होंने बैंगलुरु में बच्चों के साथ गली क्रिकेट का आनंद लिया। पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर गली क्रिकेट खेलते हुए अपनी वीडियो पोस्ट की।

उन्होंने खुलासा किया कि ये एक चीज थी जो वो भारत में करना चाहते थे और आखिरकार बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलने की उनकी इच्छा पूरी हो गई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं हमेशा से भारत में सड़क पर रोके जाने और गली में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने की ख्वाहिश रखता था। आज का दिन शानदार था।#GulleyCricket।”

बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन इन दिनों भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)में कमेंट्री कर रहे हैं और फुर्सत के पलों में गली क्रिकेट का मजा ले रहे हैं। पीटरसन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके हैं। आखिरी बार पीटरसन आईपीएल 2016 में पुणे की तरफ से खेलते नजर आए थे।

पीटरसन साल 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैचों में 8,181 रन बनाए हैं जबकि 136 वनडे मैचों उनके नाम 4440 रन दर्ज हैं। इसके अलावा 37 टी-20 इंटमैचों में उन्होंने 1167 रन बनाए हैं। केविन के नाम आईपीएल में 36 मैचों में 1001 रन दर्ज है, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।