IPL 2019 Final, MI vs CSK: आईपीएल सीजन-12 का फाइनल मुकाबला आज यानी कि 12 मई को इस लीग की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 1 रन से मैच जीतकर आईपीएल खिताब पर चौथी बार कब्जा जमा लिया है। इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।
इसके जवाब में जब मुंबई की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो रोहित और डिकॉक ने आतिशी शुरुआत की लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार में कमी आई लेकिन पोलार्ड के नाबाद 41 रनों की पारी के चलते मुंबई ने सीएसके को 150 रनों का लक्ष्य दिया था। दीपक चहर ने 3 विकेट चटकाए हैं।
इसके जवाब में जब सीएसके की टीम मैदान में उतरी तो डुप्लेसी और वॉटसन ने कमाल की शुरुआत की लेकिन डुप्लेसी ज्यादा देर तक मैदान में नहीं रहे। वहीं, बुमराह ने कमाल का स्पेल डाला। हालांकि वॉटसन ने 80 रनों की पारी खेली लेकिन वो आखिरी मौके पर रन आउट हो गए। सीएसके को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रनों की दरकार थी लेकिन सीएसके 1 रन से इस मुकाबले को गंवा बैठा। मुंबई इंडिंयस ने चौथी बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है।

Highlights
मुंबई इंडियंस ने इस मैच को 1 रन से जीत लिया है। चौथी बार मुंबई ने आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है।
18वें ओवर में सीएसके के बल्लेबाज वॉटसन ने छक्कों की हैट्रिक जड़ दी है। अब जीत के लिए सीएसके को 12 गेंद में 18 रनों की दरकार है।
17वां ओवर लेकर आए थे बुमराह और इस ओवर की पहली गेंद पर वॉटसन का आसान सा कैच राहुल ने छोड़ दिया है। 23 गेंद में 41 रन सीएसके को चाहिए।
वॉटसन ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। मलिंगा की गेंद पर चौके के साथ उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है।
धोनी के आउट होने के बाद मुंबई की टीम ने दबाव बना लिया है। 15 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर अभी केवल 87 रन है।
वॉटसन के बल्ले से लंबे समय बाद राहुल चहर की गेंद पर चौका निकला। चेन्नई को यहां एक साझेदारी की जरूरत थी और ऐसे में धोनी रन आउट हो गए।
73 के स्कोर पर सीएसके को तीसरा झटका लगा है और अंबाती रायडू जसप्रीत बुमराह का शिकार हो गए हैं। कमाल की वापसी मुंबई की।
70 के स्कोर पर सीएसके को दूसरा झटका लगा है और राहुल चहर ने रैना को आउट कर दिया है। कमाल की गेंदबाजी राहुल के द्वारा।
मुंबई की ओर से 8वां ओवर लेकर आए थे राहुल चहर और इस ओवर से केवल 3 रन ही आए हैं। अब सीएसके का स्कोर 60-1 है। मुंबई को चटकाना होगा विकेट।
पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर लसिथ मलिंगा आए थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर वॉटसन ने कमाल का छक्का जड़ दिया है। अब सीएसके का स्कोर 53 पर पहुंच गया है।
33 के स्कोर पर सीएसके को पहला झटका डुप्लेसी के रूप में लगा है। क्रुणाल पंड्या को मिली ये पहली सफलता।
लसिथ मलिंगा अपना पहला ओवर लेकर आए हैं। पहली दो गेंदों से कोई रन नहीं, पहली चार गेंदों पर कोई रन नहीं आने के बाद एक सिंगल। अंतिम गेंद पर ओवर थ्रो से आए चार रन।
वॉटसन और प्लेसिस ने पहले ओवर से सात रन बटोरे। अगला ओवर क्रुणाल लेकर आए और पहली गेंद पर प्लेसिस का कैच क्रुणाल के हाथों से छिटक गया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने जीत के लिए सीएसके को 150 रनों का लक्ष्य दिया है। पोलार्ड ने 41 रनों की नाबाद पारी खेली है। वहीं, दीपक चहर ने तीन विकेट चटकाए हैं।
19 ओवर का खेल हो चुका है और मुंबई की टीम ने 7 विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं। अब 6 गेंदों का खेल और बचा है।
18वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक का एक आसान सा कैच रैना ने छोड़ दिया है। इसका बड़ा नुकसान सीएसके को हो सकता है।
जडेजा इस मैच का 16वां ओवर लेकर आए थे और इस ओवर से केवल 8 रन ही आए हैं। टीम का स्कोर अब केवल 110 रन है। 24 गेंद मुंबई के पास और हैं।
101 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस को 5वां झटका लगा है और ईशान किशन 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इमरान ताहिर को मिली दूसरी सफलता।
14 ओवर का खेल हो चुका है और मुंबई की टीम ने 4 विकेट खोकर केवल 93 रन बनाए हैं। देखना होगा कि आखिर 36 गेंदों पर और मुंबई कितने रन जोड़ती है।
89 के स्कोर पर मुंबई को चौथा झटका लगा है और क्रुणाल पंड्या 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। शार्दुल ने पकड़ा कमाल का कैच।
12वां ओवर लेकर आए थे इमरान ताहिर और इस ओवर की दूसरी गेंद पर ही सूर्यकुमार यादव अपना विकेट गंवा बैठे हैं। 82 के स्कोर पर मुंबई को तीसरा झटका लगा है।
10वां ओवर लेकर आए थे व्रावो और इस ओवर में ईशान किशन ने दो चौके जड़कर कुल 12 रन बंटोरे। अब टीम का स्कोर 70 पर पहुंच गया है। देखना होगा कि अगली 60 गेंदों पर टीम कितना रन बनाती हैं।
9 ओवर का खेल हो चुका है और मुंबई की टीम ने दो विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को अच्छी पारी और आतिशी अंदाज में खेलनी होगी।
7 ओवर का खेल हो चुका है और मुंबई इंडियंस ने दो विकेट खोकर 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की जोड़ी अभी मैदान में है।
पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए थे दीपक चहर और इस ओवर में रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कमाल की वापसी चेन्नई के गेंदबाजों द्वारा।
5वां ओवर लेकर आए थे शार्दुल ठाकुर और इस ओवर की तीसरी गेंद पर डिकॉक ने छक्का जड़ा और अगली गेंद पर वो अपना विकेट गंंवा बैठे। 45 के स्कोर पर मुंबई को पहला झटका लगा है।
तीसरा ओवर इस मैच का लेकर आए थे दीपक चहर और इस ओवर में क्विंटन डिकॉक ने तीन छक्के जड़े और 3 ओवर के बाद अब मुंबई का स्कोर 30 पर पहुंच गया है।
दो ओवर का खेल हो चुका है और मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा के छक्के के चलते 10 रनों का स्कोर हासिल कर लिया है। अच्छी लय में दिख रहे हैं दोनों बल्लेबाज।
इस फाइनल मैच का पहला ओवर लेकर आए हैं दीपक चहर और इस ओवर की पहली ही गेंद पर डिकॉक ने टीम का खाता खोला। वहीं, दूसरी गेंद पर रोहित ने भी अपना खाता खोला। इस पहले ओवर से कुल 2 रन ही आए है।
इस मैच में रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन जब धोनी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो गेंदबाजी ही करना चाहते थे। ऐसे में दोनों टीमों को वही मिला है जो उन्हें चाहिए था। अब रोमांचक होगा मुकाबला।
इस मैच में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने जा रहा है। देखना होगा कि आखिर रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक किस तरह का आगाज करते हैं। रोहित से एक आतिशी पारी की उम्मीद होगी।