IPL 2019 DC vs SRH: आईपीएल के 12वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर 5 विकेट से मात दे दी। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मोहम्मद नबी और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए। राशिद खान, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल को एक-एक विकेट मिला।
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 19वें ओवर में पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में खेल रही हैदराबाद को उसके सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरूआत दिलाई। हालांकि सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी लेकिन आखिर में जीत हैदराबाद के खाते में गई। सनराइजर्स हैदराबाद ने चार मैचों में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही हैदराबाद 6 अंक अर्जित कर पाइंटटेबल में टॉप पर पहुंच गई हैं। दूसरी तरफ दिल्ली को 5 मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।
[live_score_card league=”ipl” gamecode= “189943” ]

Highlights
सनराइजर्स हैदराबाद ने 19वें ओवर में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया है। मोहम्मद नबी ने छक्का जड़ हैदराबाद को दिलाई शानदार जीत। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। बेयरस्टो ने खेली 48 रन की धमाकेदार पारी।
17 ओवर बाद हैदराबाद का स्कोर 114/5 है। टीम को जीत के लिए अभी भी 16 रन चाहिए।
16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हैदराबाद को दीपक के रुप में 5वां झटका लग गया है। हुड्डा को संदीप लामिछाने ने 10 रन के निजी स्कोर पर अपना स्कोर बनाया।
अक्षर पटेल ने अपने पहले और पारी के 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजय शंकर को 16 रन पर आउट कर हैदराबाद को चौथा झटका दिया है। अब हैदराबाद को जीत के लिए 28 रन की दरकार है।
14 ओवर बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन। जीत के लिए अब हैदराबाद को चाहिए 30 रन। विजय शंकर 16 और दीपक हुड्डा 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
हैदराबाद का स्कोर 12 ओवर में 90/2 रन है। जीत के लिए चाहिए 40 रन। शंकर 14 और मनीष पांडेय 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। मनीष 4 और विजय शंकर 10 रन पर खेल रहे हैं। हैदराबाद को जीत के लिए अब 60 गेंदों में 49 रन चाहिए।
हैदराबाद को 68 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है। डेविड वॉर्नर 10 रन बनाकर आउट हुए। रबाडा ने दिलाई सफलता।
राहुल तेवतिया ने जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्लू आउट किया। बेयरस्टो ने 28 गेंदों में 48 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
बेयरस्टो का तूफानी खेल जारी है। बेयरस्टो 25 गेंदों में 47 रन बनाकर खेल रहे हैं। 6 ओवर बाद टीम का स्कोर 62 रन।
चौथे ओवर में बेयरेस्टो ने चार ओवर जड़ कुल 16 रन बटोरे। क्रिस मोरिस का ये ओवर काफी महंगा साबित हुआ है। बेयरस्टो 29 और वॉर्नर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
2 ओवर बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 7 रन। बेयरस्टो 6 और वॉर्नर 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरेस्टो सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, दिल्ली की ओर से संदीप लामिछाने पहला ओवर फेंकने आए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की घातक गेंदबाजी के आगे दिल्ली की टीम ने घुटने टेक दिए। दिल्ली 8 विकेट खोकर सिर्फ 129 रन ही बना सकी। सिद्धार्थ कौल के आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने 14 रन बटोरे। दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 43 रन की पारी खेली।
दिल्ली के विकेट लगातार गिरते जा रहे हैं। अब रबाडा 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं। सिद्धार्थ ने हैदराबाद को 8वीं सफलता दिलाई।
107 के स्कोर पर दिल्ली को सातवां झटका लग गया है। क्रिस मॉरिस 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही कप्तान भुवनेश्वर कुमार के खाते में दूसरा विकेट जुड़ गया है। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं कगीसो रबाडा।
श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद क्रीज पर अक्षर पटेल आए हैं। दूसरे छोर पर मौजूद क्रिस मोरिस ने 18वें ओवर में छक्का जड़ दिया है। इसके साथ ही टीम ने 100 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
17वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने कप्तान को आउट कर हैदराबाद को दिलाई छठी सफलता दिलाई। अय्यर 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
दिल्ली की पारी के 15वें ओवर में 5 रन आए। दिल्ली का स्कोर 85/5 रन। कप्तान अय्यर 38 और क्रिस मोरिस 5 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं।
14वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोलिन इनग्राम भी चलते बने हैं। सिद्धार्थ कौल ने इनग्राम को 5 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 14 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 80 रन।
11वें ओवर में संदीप शर्मा ने राहुल तेवतिया को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट करा दिया है। इसके साथ ही दिल्ली का चौथा खिलाड़ी भी पवैलियन लौट गया है। राहुल 5 रन बनाकर आउट हुए।
10वें ओवर की पहली गेंद को छक्का मारने के चक्कर में ऋषभ पंत कैच आउट हो गए हैं। नबी ने पंत को 5 रन पर आउट कर दिया है।
9 ओवर बाद टीम का स्कोर 2 विकेट पर 52 रन हो चुके है। कप्तान श्रेयस अय्यर अपने साथी बल्लेबाज पंत के साथ मिलकर पारी को संभालने में लगे हैं।
दिल्ली की पारी के 8 ओवर पूरे हो चुके हैं और इस ओवर से कुल 6 रन आए। कप्तान अय्यर 21 और ऋषभ पंत 2 रन के साथ खेल रहे हैं।
7 ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली की टीम का स्कोर 41 रन पर 2 विकेट हो चुका है। कप्तान 15 और पंत 2 रन के साथ क्रीज पर मौजूद हैं।
छठे ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नबी ने शिखर धवन को आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका दे दिया है। धवन 12 रन बनाकर पवैलियन लौट गए हैं।
5वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल आए हैं और उनकी तीसरी गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने छक्का जड़ दिया है।
तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर दिल्ली को पहला झटका लग गया है। भुवी की गेंद पर पृथ्वी शॉ बोल्ड होकर 11 रन के निजी स्कोर पर पैविलयन की ओर चल दिए हैं।
दूसरे ओवर में मोहम्मद नबी ने कुल 6 रन दिए। इसके साथ दिल्ली का स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 रन।
पहले ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन। पहले ओवर में पृथ्वी शॉ ने 2 चौके जड़े।
पृथ्वी शॉ ने चौके के साथ दिल्ली की पारी का आगाज किया है। शॉ ने भुवी के ओवर की पहली गेंद को सीमा के पार पहुंचाया।
दिल्ली कैपिटल (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, एक्सर पटेल, राहुल तेवतिया, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, इशांत शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, विजय शंकर, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, राशिद खान, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल।
हैदराबाद के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है कि पिछले 6 मैचो में उसने जितने भी मैच घर के बाहर खेले हैं उसमें सिर्फ 1 बार जीत मिली है।
आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को दोनों मुकाबले में हराया था। ऐसे में दिल्ली को हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल करना कड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
आईपीएल में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। इससे पहले धवन हैदराबाद की टीम की ओर से खेलते थे।
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर मेहमान हैदराबाद का पलड़ा भारी है। यहां खेले गए कुल 4 मैचों में हैदराबाद ने 3 जबकि दिल्ली ने सिर्फ 1 मैच जीता है।
दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल के 12वें सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद से सामना होगा। ये इस सीजन का 16वां मैच है जो दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा।