IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रायल्स को आईपीएल के अपने पहले मैच में 14 रनों से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल की तूफानी पारी के दम पर 4 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 184 रन बनाए। क्रिस गेल को उनकी शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
गेल ने 47 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 79 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके जवाब में राजस्थान की 20 ओवरों में 170 रन ही बना सकी। इस दौरान गेल ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। दरअसल, राजस्थान के खिलाफ छठा रन बनाते ही गेल इंडियन प्रीमियर लीग में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए।
गेल ऐसा करने वाले वह दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। इससे पहले डेविड वॉर्नर आईपीएल में 4000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। यही नहीं क्रिस गेल आईपीएल में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 112वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर (114 पारी) के नाम दर्ज था।
बता दें कि गेल से पहले सुरेश रैना, विराट कोहली, गौतम गंभीर, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, रॉबिन उथप्पा और एमएस धोनी IPL में चार हजार रन बनाने का कारनामा कर चुके हैं। विराट कोहली ने 128 पारियों में, जबकि सुरेश रैना और गौतम गंभीर ने 140-140 पारियों में अपने 4000 रन पूरे किए थे।
गौरतलब है कि क्रिस गेल आईपीएल में 113 मैचों की 112 पारियों में 41.46 की औसत और 151 की स्ट्राईक रेट से अब तक 4073 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। गेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 296 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।